यूक्रेन के खिलाफ रूस लगातार अपनी सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक Kalibr क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल कर रहा है. इस मिसाइल की ताकत, क्षमता, स्पीड और मैन्यूवरिंग देखकर ही इसके फायरपावर का अंदाजा लगता है. एक नया Video सामने आया है, जिसमें यह मिसाइल समंदर से ठीक 50 फीट ऊपर उड़ते हुए तेजी से यूक्रेन की तरफ जा रही है.
यह भी पढ़ें: मोदी-पुतिन की मीटिंग से आई नई खुशखबरी... नासिक में बनेगा Su-30 Fighter Jet
इस मिसाइल का वीडियो समंदर में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने बनाया है. वीडियो में ऐसी दो मिसाइलें यूक्रेन की तरफ जाती हुई दिख रही है. पहली मिसाइल के जाते ही दूसरी भी निकलती है. यह एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. यह जिस तरह से समंदर से कम ऊंचाई पर जा रही थी, इसे सी स्क्रिमिंग कहते हैं.
यानी समंदर की सतह से नजदीक उड़ान भरते हुए दुश्मन की ओर जाने की तकनीक. इससे दुश्मन का राडार मिसाइल को ट्रैक नहीं कर पाता. ये मिसाइल आवाज की गति से पांच गुना ज्यादा स्पीड से उड़ती है. कैलिबर क्रूज मिसाइल को रूस की नौसेना अपने युद्धपोतों से काले सागर से दाग रही है.
यह भी पढ़ें: 36 दिन बीते..कब धरती पर आएंगे दोनों एस्टोनॉट्स? सुनीता विलियम्स-विलमोर ने अंतरिक्ष से बताई स्टारलाइनर की दिक्कतें
इससे पहले भी मार्च महीने में रूस ने कैलिबर मिसाइलों का भारी इस्तेमाल किया था. इसके अलावा 10 जुलाई 2024 को कीव के बच्चों के अस्पताल और अन्य इलाकों में इसी मिसाइल से हमला किया गया था.
पहले जानते हैं कि क्या है कैलिबर क्रूज मिसाइल?
कैलिबर क्रूज मिसाइल को 3M-54 Kalibr भी कहा जाता है. इसे रूसी हथियार निर्माता कंपनी नोवातोर डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है. यह 1994 से रूसी सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं. इसके अलग-अलग वैरिएंट्स हैं, जिनका वजन 1300 से 1780 KG है. सबसे भारी 2300 KG की मिसाइल है. वैरिएंट्स के आधार पर ही इनकी लंबाई और व्यास भी बदलता रहता है.
यह भी पढ़ें: Nambi Narayanan: जब साजिश में फंसाए गए नंबी नारायणन, रॉकेट के इस अहम प्रोजेक्ट पर कर रहे थे काम...
कितने वैरिएंट्स हैं कैलिबर क्रूज मिसाइल के?
कैलिबर क्रूज मिसाइल के कुल मिलाकर सात वैरिएंट्स हैं. पहला- क्रूज मिसाइल, दूसरा- एंटी शिप मिसाइल, तीसरा- एंटी-सबमरीन मिसाइल, चौथा- सबमरीन लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल, पांचवां- एयर लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल, छठा- लैंड अटैक मिसाइल और सातवां जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल. हर वैरिएंट्स में 400 से 500 KG वजन के हथियारों को ले जाया जा सकता है.
अलग वैरिएंट तो अलग रेंज...
कैलिबर क्रूज मिसाइल के वैरिएंट्स अलग-अलग रेंज के हैं. 91RE1: 50 km, 3M-54E: 220 km, 3M-54E1/3M-14E: 300 km, 3M-54/3M-54T: 660 km, 3M-14/3M-14T: 1,500–2,500 km और Kalibr-M (under development): 4,500 km. यह आमतौर पर 1000 मीटर यानी एक किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़कर दुश्मन पर हमला करता है.
यह भी पढ़ें: जंग का जख्म... इन बच्चों के चेहरे पर दिख रहे दर्द की कोई दवा नहीं, Photos
कैलिबर मिसाइल की रफ्तार
कैलिबर मिसाइल की गति अधिकतम 2.9 मैक है. यानी 3580 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार. लेकिन रूस ने जिस कैलिबर मिसाइल से यूक्रेन पर हमला किया है, उसकी गति ध्वनि से पांच गुना ज्यादा बताई जा रही है. यानी वह कैलिबर-एम मिसाइल है. जिसे लेकर रूस दावा कर रहा है कि यह मिसाइल अब भी बन रही है. उसके परीक्षण नहीं हुए हैं. अगर इस मिसाइल का टारगेट इसके आने पर 3 मीटर की दूरी पर कहीं भी खिसकता है, तो भी वह मारा जाएगा. यानी दुश्मन भाग नहीं सकता.