scorecardresearch
 

रूस ने भूमध्यसागर में किए खतरनाक परीक्षण... हाइपरसोनिक, सुपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों की टेस्टिंग

Russia ने हाल ही में भूमध्यसागर में अपनी तीन मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है. इसमें हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन, सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल ओनिक्स और क्रूज मिसाइल कैलिबर शामिल है. इन मिसाइलों की बदौलत रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. जानिए इनकी ताकत...

Advertisement
X
रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा 3 दिसंबर, 2024 को जारी इस तस्वीर में रूसी नौसेना के एक फ्रिगेट से भूमध्य सागर में जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल लॉन्च करते हुए दिखाया गया है. (फोटोः एपी)
रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा 3 दिसंबर, 2024 को जारी इस तस्वीर में रूसी नौसेना के एक फ्रिगेट से भूमध्य सागर में जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल लॉन्च करते हुए दिखाया गया है. (फोटोः एपी)

रूस ने हाल ही में अपनी तीन मिसाइलों का परीक्षण किया है. रूस के एयरोस्पेस फोर्स ने पहले तो हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन की टेस्टिंग की. इसके बाद सुपरसोनिक एंटी-क्रूज मिसाइल ओनिक्स का परीक्षण किया. इसके बाद कैलिबर क्रूज मिसाइल दागी गई. तीनों का परीक्षण भूमध्यसागर में किया गया. ओनिक्स मिसाइल भारत के ब्रह्मोस जैसी ही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी का एक सीक्रेट टेस्ट और पड़ोसियों में खौफ... पूरा चीन-PAK इस मिसाइल की रेंज में

यहां नीचे देखिए तीनों मिसाइलों के टेस्ट का वीडियो... जिसे रूसी मीडिया संस्थान स्पुतनिक ने अपने X हैंडल पर डाला है. 

अब जानते हैं तीनों मिसाइलों की ताकत

जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल

जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल को 3M22 Tsirkon भी कहते हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसे दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइल कहते हैं.  जिरकॉन एक घंटे में 11 हजार km की स्पीड से चलती है. इसकी लंबाई 30 फीट है. व्यास 24 इंच है. अधिकतम रेंज 1500 km है. इसमें 200 Kt का परमाणु हथियार लगा सकते है. इसमें स्क्रैमजेट इंजन लगा है. यह अधिकतम 28 km की ऊंचाई तक जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: भारत ने समंदर से दागी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल... जानिए क्यों किया गया सीक्रेट परीक्षण?

Advertisement

Russia Missile Tests

जिरकॉन को पनडुब्बी, जंगीपोत या जमीन पर लगे लॉन्चर से दागा जा सकता है. अगर इसे कम ऊंचाई पर उड़ाया जाए तो यह 250 से 500 km तक जा सकती है. 740 km की दूरी के लिए इसे सेमी-बैलिस्टिक ट्रैजेक्टरी यानी थोड़ी ऊंचाई देनी पड़ती है. यह अमेरिका के टोमाहॉक मिसाइल से दोगुनी वजनी और 11 गुना ज्यादा तेज है. जिरकॉन मिसाइल को वर्तमान मिसाइल डिफेंस टेक्नोलॉजी इंटरसेप्ट नहीं कर सकती.    

ओनिक्स सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल 

सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल ओनिक्स के दो वैरिएंट मौजूद हैं. पहला जंगी जहाज से छोड़ा जाने वाला और दूसरा जमीन से. रूस ने इसमें अब नया एक्टिव सीकर हेड लगा दिया है, यानी अब यह मिसाइल जमीनी टारगेट के साथ-साथ हवाई टारगेट्स को भी नुकसान पहुंचा सकती है. ओनिक्स को याखोत (Yakhont) और SS-N-26 Strobile भी बुलाते हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 परमाणु हथियारों का Punch है खतरनाक, रूस की मीडिया ने की तारीफ

Russia Missile Tests

इस मिसाइल का वजन 3000 kg होता है. 2.3 फीट व्यास वाली इस मिसाइल की लंबाई करीब 29.2 फीट होती है. इसके विंगस्पैन 5.6 फीट के हैं. यह 300 kg वजनी सेमी ऑर्मर पीयर्सिंग HE, थर्मोन्यूक्लियर वॉरहेड ले जा सकती है. यानी इस मिसाइल से किसी भी इमारत, टैंक, बख्तरबंद वाहन पर हमला किया जा सकता है. 

Advertisement

इसके सात वर्जन मौजूद हैं. जिसमें से एक वर्जन ब्रह्मोस का है. इसके सातों वर्जन की रेंज 120 से 600 km तक है. यह मिसाइल अधिकतम 46 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है. इसे ट्रैक करना मुश्किल है क्योंकि यह जमीन और समंदर से मात्र 32 फीट की ऊंचाई पर उड़ती है. इसकी स्पीड 3180 km/hr है. यह टारगेट की तरफ बढ़ते समय बीच रास्ते में अपना रास्ता भी बदल सकती है. 

यह भी पढ़ें: तबाही के सीक्रेट प्लान का खुला राज- 'हां, कर रहे थे नई हाइपरसोनिक मिसाइल की टेस्टिंग...', यूक्रेन में हमला कर बोला रूस

कैलिबर क्रूज मिसाइल 

Russia Missile Tests

कैलिबर क्रूज मिसाइल को 3M-54 Kalibr भी कहा जाता है. यह 1994 से रूसी सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं. इसके अलग-अलग वैरिएंट्स हैं, जिनका वजन 1300 से 1780 KG है. सबसे भारी 2300 KG की मिसाइल है. कैलिबर क्रूज मिसाइल के कुल मिलाकर सात वैरिएंट्स हैं. 

पहला- क्रूज मिसाइल, दूसरा- एंटी शिप मिसाइल, तीसरा- एंटी-सबमरीन मिसाइल, चौथा- सबमरीन लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल, पांचवां- एयर लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल, छठा- लैंड अटैक मिसाइल और सातवां जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल. हर वैरिएंट्स में 400 से 500 KG वजन के हथियारों को ले जाया जा सकता है. कैलिबर मिसाइल की गति अधिकतम 2.9 मैक है. यानी 3580 km/hr की रफ्तार. 

Live TV

Advertisement
Advertisement