scorecardresearch
 

Nuclear Missiles Drill: रूस ने दागी परमाणु मिसाइलें, एक जमीन से दूसरी समंदर से... जानिए दोनों की ताकत

यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने अपनी परमाणु मिसाइलों की टेस्टिंग शुरू कर दी है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूस की सेना ने परमाणु हथियारों से लैस Yars ICBM और Bulava SLBM बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया. इसके अलावा स्ट्रैटेजिक बमवर्षकों से भी न्यूक्लियर ड्रिल की गई.

Advertisement
X
रूसी रक्षा मंत्रालय की प्रेस सेवा द्वारा जारी किए गए वीडियो से ली गई इस तस्वीर में लॉन्च होती दिख रही है यार्स मिसाइल. (फोटोः एपी)
रूसी रक्षा मंत्रालय की प्रेस सेवा द्वारा जारी किए गए वीडियो से ली गई इस तस्वीर में लॉन्च होती दिख रही है यार्स मिसाइल. (फोटोः एपी)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूसी सेना ने अपने न्यूक्लियर हथियारों का प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बड़े पैमाने पर न्यूक्लियर ड्रिल किए जा रहे हैं. 11 हजार किलोमीटर रेंज वाली इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यार्स (Yars ICBM) और पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली बुलावा बैलिस्टिक मिसाइल (Bulava SLBM) का सफल परीक्षण किया गया. दोनों ही मिसाइलों परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. 

Advertisement

दोनों ही मिसाइलों को जमीन में मौजूद साइलो या सबमरीन से लॉन्च किया जा सकता है. यार्स को तो लॉन्चर इरेक्टर से भी दागा जा सकता है. आइए अब जानते हैं इन मिसाइलों की ताकत...क्योंकि पुतिन शायद दुनिया को ये बताना चाहते हैं, खासतौर से नाटो और अमेरिका को कि यूक्रेन के चक्कर में रूस को कमजोर मत समझना... 

यह भी पढ़ें: ईरान पर गिरने वाली थी इजरायल की ये परमाणु मिसाइल... लीक दस्तावेज से हुआ खुलासा

Yars ICBM की ताकत

2011 से रूस के सेना में तैनात. 49,600 किलोग्राम वजनी इस मिसाइल की लंबाई 73.81 फीट है. व्यास 6.56 फीट है. इस मिसाइल में 200 किलोटन क्षमता वाले तीन परमाणु या पारंपरिक हथियार लोड किए जा सकते हैं. 

यह सॉलिड इंजन पर चलने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल हैं. इसकी रेंज 11 से 12 हजार किलोमीटर है. यह मिसाइल 30,600 km/hr की रफ्तार से दुश्मन पर हमला करती है. यानी बचने का कोई चांस नहीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने B-2 न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर से गिराए बम, हथियार डिपो किया तबाह

Bulava SLBM की खासियत

RSM-56 Bulava सबमरीन लॉन्च्ड न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल है. बुलावा तीन स्टेज की मिसाइल है. सॉलिड फ्यूल पर चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. यह करीब 38 फीट लंबी है. वॉरहेड लगाने के बाद इसकी लंबाई बढ़कर 40 फीट हो जाती है. इसमें 6 से 10 MIRV हथियार लगा सकते हैं. सभी 100 से 150 किलोटन के एटम बम. 

इस मिसाइल की रेंज 8300 से 15 हजार km है. लेकिन इसकी गति का खुलासा कहीं नहीं किया गया है. अगर यह मिसाइल रूस अपनी सीमाओं से दागे तो दुनिया के किसी भी कोने में पहुंच सकती हैं. चाहे वह अमेरिका हो या फिर ऑस्ट्रेलिया. रूस ने इस मिसाइल को अभी ओखोस्क सागर से दागा है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement