कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने 9 सितंबर 2024 को कोच्चि में चौथे और पांचवें एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट मालपे और मुलकी को लॉन्च किया. नौसेना की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए, दोनों जहाजों को दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वीएडीएम वी श्रीनिवास की मौजूदगी में विजया श्रीनिवास ने लॉन्च किया.
ये दोनों ही जहाज माहे क्लास के जहाज हैं. इनका नाम सामरिक महत्व के बंदरगाहों के नाम पर रखा गया है. ये असल में माइनस्वीपर्स हैं. रक्षा मंत्रालय और CSL के बीच 30 अप्रैल 2019 को 8 ASW SWC जहाजों के निर्माण की डील हुई थी. इन जहाजों में अत्याधुनिक अंडरवाटर सेंसर लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: DRDO बना रहा मिसाइलों का बाप... सबमरीन से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक मिसाइल K-5, जानिए ताकत
ये किसी भी तरह के पनडुब्बी रोधी अभियान में भाग ले सकते हैं. समंदर के अंदर बारूदी सुरंगें बिछाने का काम कर सकते हैं. इसकी अधिकतम गति 46.3 km/hr है. इनकी रेंज 3333 किलोमीटर है. दोनों ही जहाज 80 फीसदी स्वदेशी हैं.