scorecardresearch
 

चीन-उत्तर कोरिया को झटका... दक्षिण कोरिया ने नए फाइटर जेट से दागी खतरनाक मिसाइल

दक्षिण कोरिया ने अपने नए फाइटर जेट से दुनिया की खतरनाक मेटियोर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इससे उसकी ताकत में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. इस परीक्षण से चीन और उत्तर कोरिया के हमले से बचाव के लिए दक्षिण कोरिया को ताकत मिलेगी.

Advertisement
X
दक्षिण कोरिया के KF-21 लड़ाकू जेट से मेटियोर मिसाइल का परीक्षण किया गया है. (सभी फोटोः गेटी)
दक्षिण कोरिया के KF-21 लड़ाकू जेट से मेटियोर मिसाइल का परीक्षण किया गया है. (सभी फोटोः गेटी)

उत्तर कोरिया और चीन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया ने अपने नए फाइटर जेट KF-21 में मेटियोर मिसाइल लगाया है. उसका सफल परीक्षण भी किया है. नए टेस्ट में यह देखा गया कि मिसाइल की रेंज और इंटरसेप्शन कितनी अच्छी है. अब दक्षिण कोरिया के KF-21 फाइटर जेट दुनिया के उन फाइटर जेट्स की श्रेणी में शामिल हो गया है, जिनके पास इस तरह की मिसाइल दागने की क्षमता है.

Advertisement

मेटियोर मिसाइल को यूरोफाइटर टाइफून, राफेल और ग्रिपेन जैसे फाइटर जेट में लगे होते हैं. दक्षिण कोरिया के KF-21 Boramae एक मल्टी रोल फाइटर जेट हैं. जिसे कोरिया एयरोस्पेस इंडस्ट्रीस ने बनाया है. पहली बार इस फाइटर जेट को 2021 में दिखाया गया था. अभी इसके ट्रायल्स चल रहे हैं. इसे वायुसेना में 2026 में शामिल किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Chang'e 6 Moon Mission: चीन ने चांद पर पहुंचाया PAK को... चार देशों के सीक्रेट पेलोड के साथ रहस्यमयी रोबोट भी भेजा

South Korea, KF-21 Fighter Jet, Meteor Missile, North Korea, China

2200 km/hr की स्पीड से बढ़ता है दुश्मन की तरफ

इसे 1 या 2 फाइटर पायलट मिलकर उड़ाएंगे. 1 पायलट यानी अटैक फाइटर जेट और 2 यानी ट्रेनिंग के लिए. 55.5 फीट लंबे इस फाइटर जेट की ऊंचाई 15.5 फीट है. टेकऑफ के समय इसका अधिकतम वजन 25,600 किलोग्राम रहता है. यह अधिकतम 2200 km/hr की स्पीड से 1000 km की कॉम्बैट रेंज में उड़ान भर सकता है. 

Advertisement

एक मिनट में 480 गोलियां दागने वाली तोप भी लगी

इसमें 20 मिलिमीटर की वल्कन रोटरनी ऑटोकैनन लगी है, जो एक मिनट में 480 गोलियां दागती है. इसके अलावा इसमें 10 हार्ड प्वाइंट्स हैं. इसमें हवा से हवा में मार करने वाली मेटियोर, एम साइडविंडर जैसी पांच मिसाइलें लगा सकते हैं. हवा से सतह पर मार करने वाले पांच मिसाइलें लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: सबसे खतरनाक परमाणु मिसाइलें और हथियारों की ड्रिल... यूक्रेन के मददगार देशों को रूस की धमकी

South Korea, KF-21 Fighter Jet, Meteor Missile, North Korea, China

मिसाइल और बमों का कॉम्बिनेशन बनाता है इसे खतरनाक

तीन तरह की एंटी-शिप मिसाइलें या तीन तरह के ड्यूल परपज ऑर्डनेंस लगा सकते हैं. या फिर इन मिसाइलों का मिश्रण कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें पांच तरह के साधारण बम लगा सकते हैं या फिर पांच तरह के प्रेसिशन गाइडेड बम भी लगाए जा सकते हैं. 

मेटियोर मिसाइल से क्या फायदा होगा दक्षिण कोरिया को? 

मेटियोर मिसाइल एक्टिव राडार गाइडेड बेयॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल है. यह हवा से हवा में मार करती है. यानी जहां तक पायलट देखता है, उसके आगे जाकर भी यह दुश्मन को निशाना बनाती है. 190 किलोग्राम वजनी इस मिसाइल की लंबाई 12 फीट और व्यास 7 इंच है. इसमें हाई एक्सप्लोसिव ब्लास्ट फ्रैगमेंटेशन वॉरहेड लगता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत के SMART मिसाइल का दम... आसमान से, पानी से कहीं से भी हो सकेगा हमला... कन्फ्यूज हो जाएगी दुश्मन सेना

South Korea, KF-21 Fighter Jet, Meteor Missile, North Korea, China

यह मिसाइल 200 किलोमीटर की अधिकतम रेंज तक जा सकती है. यानी दक्षिण कोरिया के पायलट इतनी दूर से अपने टारगेट को निशाना बना सकते हैं. अगर टारगेट 60 किलोमीटर की रेंज में है तो उसका बचना नामुमकिन है. इसकी स्पीड ही इसे खतरनाक बनाती है. यह मिसाइल 4770 km/hr की स्पीड से टारगेट की तरफ बढ़ती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement