scorecardresearch
 

114 फाइटर जेट, 99 इंजन... क्या ट्रंप सरकार भारत के साथ कर पाएगी ये बड़ी डिफेंस डील?

ट्रंप की नई सरकार से कई तरह की डिफेंस डील होने की संभावना है. कई पेंडिंग डील पूरी हो सकती हैं. फिलहाल अमेरिका की नजर भारत के 114 फाइटर जेट डील पर है. अगर ये सौदा होता है तो अमेरिकी हथियारों का ग्लोबल लेवल पर एक बार फिर जलवा कायम होगा.

Advertisement
X
ये है अमेरिका का F-21 Fighting Falcon फाइटर जेट, जिसे वह काफी ज्यादा प्रमोट कर रहा है. (फोटोः लॉकहीड मार्टिन)
ये है अमेरिका का F-21 Fighting Falcon फाइटर जेट, जिसे वह काफी ज्यादा प्रमोट कर रहा है. (फोटोः लॉकहीड मार्टिन)

डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और अमेरिका के लंबे समय से पेंडिंग डिफेंस डील जल्द पूरे होंगे. अगर ट्रंप के पिछले समय को देखें तो उन्होंने भारत के साथ कई डिफेंस डील किए थे. ट्रंप यह भी प्रयास करेंगे कि भारत के साथ डील करके वो अपने हथियारों को ग्लोबल मार्केट में बनाए रखें. 

Advertisement

अमेरिका की नजर भारत के बड़े रक्षा सौदे पर

भारत को चाहिए 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट. ये एक बड़ा रक्षा सौदा होगा. अमेरिका की नजर इस पर है. इस रेस में रूस से Su-35 और MiG-35 फाइटर जेट, फ्रांस का राफेल, अमेरिका से F-21 और F/A-18, स्वीडन से ग्रिपेन और यूरोफाइटर टाइफून शामिल हैं. अमेरिका चाहेगा की उसके फाइटर जेट्स की डील हो. 

यह भी पढ़ें: Minuteman-3 Missile: अमेरिका दागने वाला है अपनी सबसे ताकतवर परमाणु मिसाइल, जानिए क्यों?

India-US Defence Deals

हालांकि इस डील को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी फाइटर जेट निर्माता इस डील को क्रैक करने में जुट गए हैं. अमेरिका पूरी ताकत के साथ F-21 Fighting Falcon को प्रमोट कर रहा है. ये स्टेट-ऑफ-द-आर्ट F-16 फाइटर जेट का एडवांस्ड अप्रगेडेड वर्जन है. डिफेंस एक्सपर्ट्स को लगता है कि ट्रंप के वापस सरकार में आने के बाद इस तरह की बड़ी डील हो सकती है. 

Advertisement

तेजस फाइटर के लिए इंजनों की डील आगे बढ़ेगी

भारत के स्वदेशी फाइटर जेट तेजस मार्क 1ए के लिए अमेरिका से 99 F404 इंजनों की डील 2021 में हुई थी. ये डील जनरल इलेक्ट्रिक से की गई थी. इन इंजनों की डिलिवरी में भी देरी हो रही है. जिससे तेजस के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. एक बार इस डील में तेजी आए तो भारतीय वायुसेना के तेजस फाइटर जेट्स की फ्लीट बढ़ेगी. 

यह भी पढ़ें: 0.05 सेकेंड, 2 सेंटीमीटर... कैसे ट्रंप पर चली गोली बन गई अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का टर्निंग प्वाइंट

India-US Defence Deals

हंटर-किलर ड्रोन और परमाणु ऊर्जा डील

भारत अत्याधुनिक ड्रोन्स की क्षमता बढ़ाना चाहता है. भारत ने अमेरिकी MQ-9B ड्रोन की डील अमेरिका से की है. 31 ड्रोन्स आने वाले हैं. उनकी एसेंबलिंग भारत में होगी. इस ड्रोन को बनाने वाली कंपनी जनरल एटॉमिक्स भारत में रिपेयर और ओवरहॉल फैसिलिटी बनाएगी. ट्रंप सरकार सी वजह से इस डील के भी तेजी से पूरा होने की संभावना है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परमाणु ऊर्जा में डील करने की बात कर चुके हैं. अमेरिका चाहता है कि वो भारत में छोटे मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टर बनाकर दे. अगर यह डील होती है तो सस्टेनेबल एनर्जी का मामला सुधर जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीमा पर नई शक्ति... अब दुश्मन पर बरसेंगी मेड इन इंडिया ASMI मशीन पिस्टल की गोलियां

डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग में पार्टनरशिप...

GE Aerospace और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच GE F414 इंजन बनाने की भी डील हो सकती है. ताकि भविष्य में बनने वाले तेजस मार्क 2 फाइटर जेट्स की संख्या बढ़ाई जा सके. अगर ये डील होती है तो ये नए तरह का वेंचर होगा. जिसमें टेक्नोलॉजी ट्रांसफर होगी. 

India-US Defence Deals

भारतीय सेना में अमेरिकी हथियार बढ़ेंगे 

साल 2000 से लगातार अमेरिकी हथियार भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं. जैसे- 28 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर, 1354 एजीएम-114 हेलफायर एंटी-टैंक मिसाइल, स्टिंगर पोर्टेबल सरफेस-टू-एयर मिसाइल, 15 चिनूक हैवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर, 13 सी-130 सुपर हरक्यूलिस विमान, 11 सी-17 ग्लोबमास्टर और भी बहुत कुछ. 

भारतीय नौसेना में एंफिबियस ट्रांसपोर्ट डॉक जलाश्व, 24 रोमियो हेलिकॉप्टर, 12 पी-8आई एयरक्राफ्ट, एंटी-सबमरीन टॉरपीडो, हार्पून एंटी-शिप मिसाइल और नौसैनिक गैस टरबाइन भी अमेरिका से ही आए हैं. 

पिछली ट्रंप सरकार के साथ कैसे थे संबंध

ट्रंप की पिछली सरकार के समय भारत और अमेरिका के संबंध काफी बेहतर थे. पाकिस्तान को लिमिट में रखने में अमेरिका ने मदद की थी. उसने पाकिस्तान के साथ 300 मिलियन डॉलर की डील रद्द कर दी थी. लेकिन ट्रंप सरकार ने तब विरोध दर्ज किया था, जब रूस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदे गए थे.  

Live TV

Advertisement
Advertisement