scorecardresearch
 

हाथ में असॉल्ट राइफल-पिस्टल, कॉम्बैट ट्रेनिंग... फाइटर मोड में दिखीं अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड

अमेरिका की नई इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड ऐसे ही खुफिया टीम की चीफ नहीं बनाई गई हैं. वो एक फाइटर हैं. जिसका स्पष्ट उदाहरण इस स्टोरी में लगे वीडियो से देख सकते हैं. इसके अलावा उनकी बायोग्राफी पढ़ सकते हैं. जानिए क्यों डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें इस पद के लिए चुना...

Advertisement
X
बाएं... असॉल्ट राइफल चलाती अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड.
बाएं... असॉल्ट राइफल चलाती अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड.

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नेशनल इंटेलिजेंस की चीफ तुलसी गबार्ड को बनाया है. यानी डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI). तुलसी लगातार अमेरिकी लोगों की आजादी की बात करती आई हैं. चार बार कॉन्ग्रेसवुमन रह चुकी है. 2020 में राष्ट्रपति चुनाव में कैंडिडेट थीं. न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट सेलिंग ऑथर भी रह चुकी हैं. लेकिन उनका एक वीडियो X पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो फाइटर मोड में दिख रही हैं. 

Advertisement

इस वीडियो में वो असॉल्ट राइफल चला रही है. बाधा दौड़ पार कर रही हैं. पिस्टल चला रही हैं. कॉम्बैट ट्रेनिंग कर रही हैं.

पहले यहां देखिए उनका Video... 

अब जानते हैं तुलसी गबार्ड के बारे में...

तुलसी गबार्ड असल में अमेरिकी आर्मी रिजर्व में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुकी हैं. तीन बार जंग के मैदान में तैनात रह चुकी हैं. ओक्लाहोमा के तुलसा स्थित 1/354 रेजिमेंट की बटालियन कमांडर रही हैं. अपना एक एनजीओ 'वी मस्ट प्रोटेक्ट' चलाती हैं. तुलसी 21 साल की उम्र में हवाई स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में चुनी गई थीं. 9/11 पर हमले की वजह उन्हें आर्मी नेशनल गार्ड में चुना गया. 

यह भी पढ़ें: भारत के पास आ गया ये रूसी बॉम्बर तो चीन का हर शहर होगा रेंज में, परमाणु हथियार दागने में भी सक्षम

Advertisement

Tulsi Gabbard

2004 में 29वीं ब्रिगेड के साथ इराक में पोस्टिंग हुई. मेडिकल यूनिट में सर्व किया. 2006 में अमेरिका वापस लौटीं. सीनेटर डैनी अकाका की लेजिसलेटिव एडे बनीं. जंग देख चुकी तुलसी ने फैसला किया कि वो अमेरिकी कॉन्ग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद उन्हें आर्म्ड सर्विसेज, होमलैंड सिक्योरिटी और फॉरेन अफेयर्स कमेटी में आठ साल काम करने को मिला. 

2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ीं. डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ दी. निर्दलीय हो गईं. उन्होंने पार्टी से पहले देश को चुना. हर मुद्दे पर उन्होंने लोगों के बीच अपनी बात रखी. तुलसी की किताब For Love of Country: Leave the Democrat Party Behind न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलिंग किताबों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थी. 

यह भी पढ़ें: कैटरपिलर को मारने वाला Zombie फंगस इंसानों में रोक सकता है कई प्रकार के कैंसर

Tulsi Gabbard

Live TV

Advertisement
Advertisement