Pakistan की वायुसेना (PAF) अपने F-16 फाइटर जेट्स में Turkey की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल लगाने जा रही है. इसका नाम Bozodoan है. पाकिस्तान अपने पुराने AIM-9 Sidewinder की जगह इस नई मिसाइल का इस्तेमाल अपने फाइटर जेट्स में करेगा. इसमें हाई-रेजोल्यूशन इंफ्रारेड सीकर (IIR) हेड है.
बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, दोनों देशों ने नई बेयॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल बनाने का फैसला भी लिया है. इस नई मिसाइल को तुर्की की GÖKDOĞAN और पाकिस्तान के FAAZ-2 BVRAAM मिसाइल को मिलाकर बनाया जाएगा. ताकि भारत के हवा से हवा में मार करने वाली ASTRA मिसाइल को टक्कर दी जा सके.
यह भी पढ़ें: Turkey के पहले स्टेल्थ फाइटर जेट ने भरी उड़ान, PAK को चीन दे रहा अपना विमान... भारत के AMCA का अता-पता नहीं
जहां तक बात रही Bozodoan मिसाइल की तो इसकी रेंज 25 किलोमीटर है. इसकी गति 3578 km/hr है. हवा में चल रहे युद्ध के दौरान यह मिसाइल काफी कारगर है. IIR तकनीक की वजह से ये मिसाइल क्रूज मिसाइल को भी गिरा सकती है. जिस मिसाइल को पाकिस्तान हटा रहा है यानी AIM-9 Sidewinder, उसकी रेंज 35.3 km है. जबकि वह 2980 km/hr की गति से दुश्मन की तरफ हमला करती है.
अब बात करते हैं उस नई मिसाइल की जो तुर्की और पाकिस्तान मिलकर विकसित करने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही वो भारत की अस्त्र मिसाइल को कितना टक्कर दे पाएगी...
यह भी पढ़ें: दुश्मन के राडार पर नहीं दिखेंगे China के फाइटर जेट, वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा डिवाइस
तुर्की की GÖKDOĞAN मिसाइल
तुर्की की गोकदोगन मिसाइल की रेंज 65 से 100 किलोमीटर है. इसके कई वैरिएंट्स मौजूद हैं. यह फायर एंड फॉरगेट यानी दागो और भूल जाओ तकनीक पर काम करती है. इसकी गति करीब 4770 km/hr है. तुर्की ने यह मिसाइल अमेरिकी मिसाइलों को बदलने के लिए बनाया थी.
पाकिस्तान की FAAZ-2 मिसाइल
पाकिस्तान की FAAZ-2 मिसाइल की रेंज करीब 180 किलोमीटर है. जबकि यह 4174 km/hr की गति से उड़ान भरती है. यह एक्टिव आरएफ और आईआईआर सीकर मिसाइल है. इससे एयरक्राफ्ट, ड्रोन और हेलिकॉप्टर पर निशाना लगाया जा सकता है. अब इन दोनों की तकनीक मिलाकर नई मिसाइल और ताकतवर बनेगी.
यह भी पढ़ें: Vayushakti में टारगेट मिस कर गई R-73 मिसाइल, अब इस्तेमाल पर उठ रहे सवाल... देखिए Video
भारत की ASTRA मिसाइल, क्या दोनों पर भारी है?
Astra मिसाइल के तीन वैरिएंट हैं. पहला इस्तेमाल हो रहा है. बाकी दो ट्रायल फेज में हैं. एमके-1 मिसाइल की रेंज 80 से 110 किलोमीटर है. गति करीब 4800 km/hr है. दूसरे वैरिएंट यानी एमके-2 की रेंज 160 और तीसरे वैरिएंट यानी एमके-3 की रेंज 350 किलोमीटर होगी. यानी फिलहाल अस्त्र एमके-1 रेंज के मामले में थोड़ा पीछे जरूर है लेकिन स्पीड तुर्की और पाकिस्तान की मिसाइल से ज्यादा है. यानी कम समय में घातक हमला.