ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान की सरकार ने तुर्की से मदद मांगी थी. ताकि तुर्की क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की खोज कर सके. हादसा खराब मौसम में हुआ था. रात में खोजबीन मुश्किल था. इसलिए तुर्की ने अपना शानदार अकिंसी ड्रोन उड़ाया. इसी ड्रोन ने करीब साढ़े सात घंटे की खोजबीन के बाद रईसी के क्रैश हेलिकॉप्टर की लोकेशन खोजी.
यहां देखिए खोजबीन का पूरा Video
हुआ यूं कि 19 मई 2024 की शाम हेलिकॉप्टर से कॉन्टैक्ट टूट गया. इसके बाद करीब 8 बजे ईरान के विदेश मंत्रालय ने तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने नाइट विजन वाले ड्रोन और हेलिकॉप्टर से खोजबीन करने की मदद मांगी. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने तत्काल स्ट्रैटेजिक क्लास बेरक्तार अकिंसी ड्रोन को एक हेलिकॉप्टर के साथ उड़ान का प्रस्ताव ईरान को भेजा.
8.20 बजे ईरान के अधिकारियों ने तुर्की का प्रस्ताव मान लिया. साथ ही अपनी इमरजेंसी टीम को हर तरह के रेस्क्यू और रीकॉन्सेंस मिशन के लिए तैयार रहने को कहा.
साढ़े दस बजे तुर्की के अकिंसी ड्रोन ने ईरान की सीमा पार की. उस समय यह ड्रोन हवा में ही था. हथियारों से लैस भी था.
11 बजे तुर्की ने ईरान की सीमा पार कर रहे हथियारबंद अकिंसी ड्रोन को वापस बुला लिया. क्योंकि ईरान ने हथियारबंद ड्रोन को अपनी सीमा में घुसने से मना कर दिया.
इसके बाद 11.18 बजे तुर्की ने एक सामान्य अकिंसी ड्रोन को उड़ाया. इसमें हथियार नहीं लगे थे. अकिंसी ए 5 ड्रोन ने बैटमैन बेस से उड़ान भरी.
बारह बजकर 13 मिनट पर अकिंसी ड्रोन ने वान इलाका पार किया.
12.45 बजे अकिंसी ए 5 ड्रोन टारगेट एरिया के ऊपर था. वह करीब 30 हजार फीट की ऊंचाई पर खोजबीन के लिए उड़ रहा था.
2.22 बजे अकिंसी ड्रोन को 9000 फीट की ऊंचाई पर लाना पड़ा, क्योंकि खराब मौसम की वजह से तस्वीरें सही से नहीं मिल रही थीं. इतनी ऊंचाई पर आने के बाद ड्रोन को हेलिकॉप्टर क्रैश साइट पर हीट डिटेक्ट हुआ. यानी क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर की आग को सेंस किया.
2.37 बजे अकिंसी ड्रोन ने ईरानी प्रशासन और रेस्क्यू मिशन में लगे अधिकारियों के साथ लोकेशन और डेटा शेयर किया. तस्वीरें भेजीं.
यह भी पढ़ें: Why Iran Attacks Israel: क्यों किया ईरान ने इजरायल पर हमला... वजह झगड़ा है या ईगो की लड़ाई?
खराब मौसम के बावजूद 4.30 बजे ईरान की सर्च एंड रेस्क्यू टीम टारगेट एरिया में पहुंची. ऊपर दिए गए वीडियो में आपको यह नजारा देखने को मिल जाएगा.
सुबह करीब पौने पांच बजे ईरानी रेस्क्यू टीम को हेलिकॉप्टर का मलबा दिखाई दिया.
5.50 बजे ईरानी अधिकारियों ने तुर्की के रक्षा मंत्रालय को धन्यवाद दिया और कहा कि अब आप अपना ड्रोन वापस बुला सकते हैं, क्योंकि उस इलाके में एक दूसरा एयरक्राफ्ट आ रहा है.
6.01 बजे तुर्की का अकिंसी ड्रोन वापस लौटने लगा, लगातार उसकी ऊंचाई कम होती जा रही थी. सुबह पौने सात बजे ड्रोन वापस तुर्की के इलाके में पहुंच गया.