रूस के दक्षिणी इलाके में मौजूद रोस्तोव के कमेंस्की जिले में तेल डिपो को यूक्रेन ने उड़ा दिया है. यूक्रेन के ड्रोन हमले में तेल डिपो के कई टैंकर जल गए हैं. लगातार जल रहे हैं. उनमें से अब भी आग निकल रही है. रोस्तोव के गवर्नर वसिली गोलुबेव ने कहा कि इस हमले में किसी की जान नहीं गई. न ही कोई जख्मी हुआ है.
उन्होंने यह जानकारी अपने टेलीग्राम मैसेजिंग एप पर डाली. फायर फाइटर्स आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस इलाके में रूसी एयर डिफेंस ने यूक्रेन के चार ड्रोन्स मार गिराए. लेकिन मंत्रालय ने तेल डिपो के बारे में कुछ भी नहीं कहा.
यह भी पढ़ें: बेलारूस ने भारी मात्रा में यूक्रेन की सीमा पर पहुंचाए हथियार... क्या है टैक्टिकल निशान "B"?
बाजा टेलीग्राम चैनल ने अपने हैंडल पर वीडियो डालकर ये दिखाया कि कैसे यूक्रेन के ड्रोन हमले में तीन तेल टैंक्स जल रहे हैं. ये कमेंक्सी ऑयल डिपो का हिस्सा है. यहां पर दो ड्रोन से हमला हुआ था. जिसकी वजह से रात में काफी तेज रोशनी, धमाका और धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. इस हमले को लेकर यूक्रेन की तरफ से फिलहाल कोई कमेंट नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने कुर्स्क न्यूक्लियर पावर प्लांट पर किया हमला तो नुकसान चेर्नोबिल से ज्यादा होगा... एक्सपर्ट्स की चेतावनी
There was a fiery night in the Rostov region: a Ukrainian drone strike hit another oil depot in the Kamensky district. Local sources report that storage tanks at the "Atlas" plant are burning. pic.twitter.com/8T0EOu9vky
— Sergio 🇺🇦 (@SergioCentaurus) August 28, 2024
रोस्तोव के प्रोलेतार्स्क जिले में पहले से ही तेल डिपो जल रहे थे. उसी दौरान यह हमला हुआ जिसकी वजह से कमेंस्की के तेल डिपो भी जलने लगे. वोरोनेह के गवर्नर एलेक्जेंडर गुसेव ने कहा कि उन्होंने और उनके लोगों ने रात में यूक्रेनी ड्रोन को जाते देखा है. लेकिन उनसे किसी तरह का विस्फोट नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: ये हैं यूक्रेन के वो 5 खतरनाक हथियार, जिससे कांप रहा है रूस! जानिए ताकत
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने वोरोनेह इलाके के ऊपर आठ ड्रोन हमलों को बेकार किया. लेकिन इसकी डिटेल नहीं बताई. रूस की सरकार और डिफेंस मिनिस्ट्री अपने ऊपर हो रहे हमलों और नुकसान की जानकारी खुल कर नहीं दे रही है. यूक्रेन और रूस में करीब 30 महीने से जंग चल रही है.