scorecardresearch
 

यूक्रेन ने पहली बार इस्तेमाल किया ड्रोन-मिसाइल Palyanytsia, उड़ा दिया रूस का हथियार डिपो

यूक्रेन ने पहली बार रूस के हथियार डिपो पर ड्रोन-जेट मिसाइल पैलीएनीसिया (Palyanytsia Drone-Jet Missile) से हमला किया. इस हथियार की तारीफ यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमीर जेलेंस्की ने भी की. यह हथियार यूक्रेन में ही बनाया गया है. इसे लॉन्च करने के लिए एक छोटे रनवे की जरूरत होती है.

Advertisement
X
बाएं... रूस के हथियार डिपो में धमाका. ऊपर पैलीएनीसिया ड्रोन-जेट मिसाइल. नीचे आसमान में उड़ती ड्रोन-मिसाइल.
बाएं... रूस के हथियार डिपो में धमाका. ऊपर पैलीएनीसिया ड्रोन-जेट मिसाइल. नीचे आसमान में उड़ती ड्रोन-मिसाइल.

24 अगस्त 2024 को रूस के ओस्त्रोगोजका इलाके के वोरोनेह हथियार डिपो पर भयानक धमाका हुआ. आग का गोला आसमान तक गया. इस डिपो पर यूक्रेन ने स्वदेसी हथियार से हमला किया था. इस हथियार का खुलासा भी उसी दिन हुआ. ये एक ड्रोन-जेट मिसाइल है. इसका नाम है पैलीएनीसिया. ये ड्रोन और मिसाइल का हाइब्रिड है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Katyusha Rocket: सेकेंड वर्ल्ड वॉर के हथियार का इस्तेमाल कर रहा हिजबुल्लाह, रूसी रॉकेट से इजरायल पर हमला

यहां नीचे देखिए इसे उड़ाने का और रूस पर हुए हमले वीडियो

यूक्रेन इसका इस्तेमाल रूस में प्रेसीशन अटैक के लिए कर रहा है. यानी टारगेट पर सीधा और सटीक हमला. पैलीएनीसिया में हाई-स्पीड ड्रोन की खूबियां तो हैं ही. मिसाइल वाला टर्बोफैन इंजन लगा है, ताकि इसे ज्यादा तेज गति मिल सके.  इस हथियार का इस्तेमाल पहली बार किया गया था. इसने सटीकता से रूसी टारगेट को हिट किया.

यह भी पढ़ें: Iran ने दागी अपनी ये मिसाइल तो फेल हो जाएगा इजरायल का Iron Dome, जानिए ताकत

 Ukraine, Drone-Jet Missile, Palyanytsia

इसने जब हथियार डिपो को हिट किया. उसके बाद धमाका देखने लायक था. पूरे वोरोनेह इलाके में इमरजेंसी लगा दी गई. इस हथियार के विंग्स हटाए जा सकते हैं, ताकि ट्रांसपोर्टेशन में आसानी हो. हमले से पहले उसे वापस जोड़ दिया जाता है. इसके अंदर काफी बड़ा फ्यूल टैंक है, जो इसे लंबी दूरी की उड़ान देता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दुश्मन की जमीन से उसके अंतरिक्ष तक... कहीं भी तबाही ला सकती है Prithvi-2 बैलिस्टिक मिसाइल, यूजर ट्रायल सफल

 Ukraine, Drone-Jet Missile, Palyanytsia

ड्रोन-मिसाइल के आगे 20 किलोग्राम तक का फ्रैगमेंटेशन वॉरहेड लगाया जाता है. इसमें जो इंजन लगा है वो एक माइक्रो जेट है. जिसका वजन 4 किलोग्राम है. यह 43 किलोग्राम का थर्स्ट देता है. यानी ड्रोन को उड़ाने के लिए काफी ताकत मिलती है. इस ड्रोन का फ्रेम लकड़ी का बना है. इसलिए उड़ान आसान होती है. उसके ऊपर फाइबर ग्लास की कवरिंग होती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement