scorecardresearch
 

यूक्रेन ने पेश किया लंबी दूरी की नेप्च्यून मिसाइल का वैरिएंट, जिसने उड़ाया था रूस का जंगी जहाज... जानिए ताकत

यूक्रेन ने हाल ही में अपनी नई क्रूज मिसाइल R-360 नेपच्यून पेश किया है. इस मिसाइल का इस्तेमाल लैंड टारगेट्स पर स्ट्राइक करने के लिए किया जाएगा. इसकी एक्सटेंडेड रेंज 400 किलोमीटर है. इससे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
ये है यूक्रेन की नेपच्यून क्रूज मिसाइल जिसने रूस को कई गहरे घाव दिए हैं.
ये है यूक्रेन की नेपच्यून क्रूज मिसाइल जिसने रूस को कई गहरे घाव दिए हैं.

यूक्रेन की नई R-360 नेपच्यून मिसाइल का इस्तेमाल रूस के कुर्स्क इलाके में किया. इस मिसाइल से एक हथियार डिपो को उड़ाया गया. इसी के साथ यूक्रेन ने नए नेपच्यून क्रूज मिसाइल को दुनिया के सामने पेश कर दिया. इस मिसाइल ने रूसी एयर डिफेंस सिस्टम को भी फेल किया है. इस मिसाइल ने अपना कमाल 2022 में ही दिखा दिया था. लेकिन इसे अब सबके सामने लाया गया है.

Advertisement

इस मिसाइल को विकसित किया गया था साल 2018 में. इसे कीव में लुच डिजाइन ब्यूरो ने बनाया था. यह एक एंटी-शिप मिसाइल थी. जिसकी रेंज पहले 280-300 किलोमीटर थी. यह मिसाइल 900 km/hr की गति से टारगेट की तरफ बढ़ती है. यह मिसाइल 10 से 300 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकती है. इसलिए इसे राडार नहीं पकड़ पाते. 

यह भी पढ़ें: PAK ने किया शाहीन-2 बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट, कराची से दागी गई तो गोरखपुर तक रेंज?

Ukraine, Neptune Missile, R-360 Neptune Cruise Missile

दुश्मन के राडार की नजर में आने से ठीक पहले ये मिसाइल तीन मीटर नीचे खिसक उड़ने लगती है. नेपच्यून मिसाइल के बारे में लोगों को तब पता चला कि अप्रैल 2022 में इसी मिसाइल ने काला सागर में रूसी गाइडेड मिसाइल क्रूजर मोस्क्वा को डुबोया था. यूक्रेन चाहता है कि वो इस मिसाइल की रेंज को 1000 km कर दे. 

Advertisement

इन मिसाइलों से बचने के लिए रूस ने लगाए दो-दो एयर डिफेंस सिस्टम

रूस ने इस मिसाइल से बचने के लिए देश में कई जगहों पर S-400 और Buk-M3 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर रखा है. इसके अलावा रूस ने 40 V6MD लो-अल्टीट्यूड डिटेक्टशन टॉवर्स लगा रहा है. ये सिर्फ 38.8 मीटर ऊंचे होते हैं. ये कम ऊंचाई पर उड़ने वाली मिसाइलों को ट्रैक करने के लिए लगाए जाने वाले राडार हैं. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने इजरायल को दिए कितने बम... जिससे दहल उठा गाजा और लेबनान

Ukraine, Neptune Missile, R-360 Neptune Cruise Missile

कम ऊंचाई पर उड़ने वाले टारगेट्स को पकड़ने के लिए नए राडार

एकदम कम ऊंचाई पर उड़ने वाले टारगेट्स को पकड़ने के लिए Buk-M3 डिविजन को अतिरिक्त 9S36M राडार से लैस करने की बात कही जा रही है. इन्हें खास इमारतों और इलाकों में तैनात करने की योजना है. साथ ही पेट्रोलिंग करने वाले सुखोई-30एसएम/2 मल्टीफंक्शनल फाइटर जेट में R-77-1 मिसाइल तैनात करने की बात कही जा रही है ताकि मिसाइल के खतरे वाले इलाकों को बचाया जा सके. 

Live TV

Advertisement
Advertisement