रूस से जंग जीतने के लिए यूक्रेन लगातार अपने हथियारों को अपग्रेड कर रहा है. इस बार उसने गेमिंग कंसोल के साथ M240 मशीन गन को जोड़ दिया है. इस गेमिंग कंसोल को स्टीम डेक कहते हैं. जिसे वॉल्व कंपनी ने बनाया है. इसे चलाने वाले सैनिक को बस एक टैबलेट या मोबाइल की जरूरत है. वह दूर से बैठकर इस हथियार से दुश्मन की धज्जियां उड़ा सकता है.
यहां नीचे देखिए इसका वीडियो
यह भी पढ़ें: DRDO बना रहा मिसाइलों का बाप... सबमरीन से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक मिसाइल K-5, जानिए ताकत
अब जानते हैं इसमें लगी मशीन गन की ताकत के बारे में...
इसमें लगी मशीन गन का नाम है M240. इसे बेल्जियम में डिजाइन किया गया था. लेकिन अब इसे अमेरिका बनाता है. 1977 से लगातार यह मशीन गन कई युद्ध में शामिल हो चुकी है. एक मशीन गन की कीमत 6600 डॉलर्स है यानी 5.54 लाख रुपए से थोड़ा ज्यादा. अब तक इसके 14 वैरिएंट्स बनाए जा चुके हैं. सबसे भरोसेमंद मशीन गन में से एक है.
इसका जो बेसिक मॉडल है यानी M240B मशीन गन. उसका वजन 12.5 किलोग्राम है. लंबाई 49.7 इंच और बैरल यानी नली की लंबाई 24.8 इंच है. चौड़ाई 4.7 इंच और ऊंचाई 10.4 इंच. इसमें नाटो ग्रेड की 7.62x51mm कैलिबर की गोलियां लगती हैं. फायरिंग रेट अलग-अलग है. 500 से 950 राउंड प्रति मिनट की दर से ये मशीन गन गोलियां दागती है.
यह भी पढ़ें: 31 ड्रोन, 26 फाइटर जेट और 3 सबमरीन... इस साल के अंत तक तीन डील फाइनल करेगी भारतीय नौसेना
इस मशीन गन की रेंज करीब दो किलोमीटर है. वैसे सटीक निशान 1800 मीटर तक है. कंडिशन सही हो तो इससे 3.7 किलोमीटर तक भी मार कर सकते हैं. इसमें M13 गोलियों की बेल्ट लगती है. या फिर 50 राउंड का पाउच या डीएम1 बेल्ट लगाया जाता है. इसके ऊपर आयरन साइट लगाया जा सकता है. यानी दूरबीन.