scorecardresearch
 

Minuteman-3 Missile: रूस और चीन को धमकाने के लिए अमेरिका ने दागी अपनी सबसे खतरनाक परमाणु मिसाइल

रूस और चीन को अपनी ताकत दिखाने और धमकाने के लिए अमेरिका ने अपनी सबसे खतरनाक परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ये मिसाइल 28 हजार km/hr से ज्यादा गति से दुश्मन की तरफ बढ़ती है. लॉन्चिंग वांडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से की गई है. आइए जानते हैं इस मिसाइल की ताकत...

Advertisement
X
ये है अमेरिका की मिनटमैन-3 इंटरकॉन्टीनेंटल न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल. (फाइल फोटोः गेटी)
ये है अमेरिका की मिनटमैन-3 इंटरकॉन्टीनेंटल न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल. (फाइल फोटोः गेटी)

रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला और नाटो देशों को लगातार धमकी. चीन की तरफ से ताइवान पर हमला करने की धमकी और मिलिट्री ड्रिल. इससे परेशान अमेरिका ने अपनी ताकत दिखाने और इन दोनों देशों को शांत रहने के लिए अपनी सबसे खतरनाक परमाणु मिसाइल दागी है. उसका सफल परीक्षण किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: वायुसेना का Su-30MKI फाइटर जेट नासिक में क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित... जांच के आदेश

इस मिसाइल का नाम है अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन-3 (Minuteman III ICBM). इससे पहले अमेरिका ने इस मिसाइल का परीक्षण 16 अगस्त 2022 और 7 सितंबर 2022 को किया था. इस बार लॉन्चिंग वांडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से की गई. यह लॉन्चिंग एयरफोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने की. 

फिलहाल इस मिसाइल में किसी तरह का हथियार नहीं लगाया गया था. हालांकि मिनटमैन-3 एक न्यूक्लियर मिसाइल है.  इन दिनों चीन का ताइवान से संघर्ष चल रहा है. उधर रूस और यूक्रेन में युद्ध हो रहा है. ऐसे में अमेरिका के मिनटमैन-3 मिसाइल के परीक्षण से तनाव की स्थिति बनती दिख रही है. 

यह भी पढ़ें: Israel on Fire: हिजबुल्लाह ने इतने रॉकेट दागे कि इजरायल के जंगलों में लगी भयानक आग... Video

Advertisement

United States, Minuteman-3 ICBM, Russia, China

रेंज 10 हजार km, स्पीड 28,200 km/hr 

रूस और चीन इस परीक्षण से जरूर चिंतित होंगे. इस मिसाइल 10 हजार किलोमीटर है. यह अधिकतम 1100 km की ऊंचाई तक जा सकती है. यानी अंतरिक्ष में भी किसी भी सैटेलाइट को ध्वस्त कर सकती है. मिसाइल की स्पीड ही इसे सबसे ज्यादा खतरनाक बनाती है. यह 28,200 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलती है. 

एकसाथ कई टारगेट्स पर हमला करने लायक

इसे लॉन्च करने के लिए जमीन में बने साइलो (Silo) का उपयोग करना पड़ता है. यह मिसाइल आकार में भी विशालकाय है. यह करीब 60 फीट लंबी है. इसका व्यास 5.6 फीट का है. तीन स्टेज के सॉलिड फ्यूल रॉकेट इंजन से उड़ती है ये मिसाइल. यह एकसाथ एक या उससे ज्यादा टारगेट्स पर हिट कर सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement