अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात में सीक्रेट ड्रोन तैनात कर दिया है. ये बात 7 मई 2024 की है. यह एक अनमैन्ड लॉन्ग-एंड्योरेंस टैक्टिकल रीकॉन्सेंस एयरक्राफ्ट (ULTRA) है. इसे अल-दाफ्रा एयर बेस पर तैनात किया गया है. यहां पर अमेरिकी सेना का 380वां एयर एक्पेडिशनरी विंग है. साथ ही यहां पर RQ-4 ग्लोबल हॉक ड्रोन्स का अड्डा भी है.
हर अल्ट्रा ड्रोन की कीमत 8 मिलियन डॉलर है. यानी 66.78 करोड़ रुपए. अमेरिकी वायुसेना की प्लानिंग है कि इस बेस पर वो अगले साल तक ऐसे चार और ड्रोन तैनात करेगा. इन ड्रोन्स के जरिए अमेरिका मिडिल ईस्ट और आसपास के इलाकों में जासूसी, निगरानी कर सकता है. साथ ही टारगेट्स खोज सकता है.
यह भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा तीसरे स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर पर काम, सिर्फ तीन नहीं 5-6 युद्धपोत और बनाएंगे... राजनाथ सिंह का ऐलान
अल्ट्रा ड्रोन को एयरफोर्स रिसर्च लेबोरेटरी ने बनाया है. यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. अमेरिका के बाकी ड्रोन्स से सस्ता है. यह ड्रोन लगातार 80 घंटे तक उड़ान भर सकता है. इसे अमेरिका में अनमैन्ड ग्लाइडर एयरक्राफ्ट भी बुलाते हैं. ऐसा पहली बार है जब मिडिल ईस्ट में अमेरिका इस ड्रोन को तैनात किया है.
यह भी पढ़ें: PAK ने की Fatah-2 रॉकेट सिस्टम की टेस्टिंग, 400 km की रेंज... लेकिन भारत के आगे कुछ नहीं
बताया जाता है कि अमेरिका ने इस ड्रोन को मात्र एक साल में बनाकर तैयार किया है. इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी किसी को भी नहीं है. यह अपने साथ 181 किलोग्राम का वजन उठा सकता है. यह जीपीएस हार्डेंड है. यह ड्रोन कई तरह की इमेजरी कर सकता है. जैसे इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल, इंफ्रारे, रेडियो फ्रिक्वेंसी और इस पर सस्ते इंटेलिजेंस कलेक्शन पेलोड्स लगाए जा सकते हैं.
इस ड्रोन को जरूरत के मुताबिक बदला जा सकता है. यानी नागरिक कार्यों के अलावा इससे जासूसी, निगरानी हो सकती है. जरूरत पड़ने पर इसमें हथियार लगाकर हमला भी किया जा सकता है.