scorecardresearch
 

अमेरिका ने गुआम बेस के पास मार गिराई बैलिस्टिक मिसाइल, चीन से युद्ध की प्रैक्टिस शुरू

अमेरिका ने चीन के हमले से बचने के लिए प्रशांत महासागर में मौजूद अपने गुआम एयर बेस से इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया. इस मिसाइल ने हवा से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को आसमान में ही नष्ट कर दिया. परीक्षण में एंडरसन एयर बेस के पूरे डिफेंस सिस्टम की भी टेस्टिंग की गई.

Advertisement
X
बाएं से... टेस्ट फायर की जाती स्टैंडर्ड मिसाइल और गुआम एयर बेस. (फोटोः गेटी/एएफपी)
बाएं से... टेस्ट फायर की जाती स्टैंडर्ड मिसाइल और गुआम एयर बेस. (फोटोः गेटी/एएफपी)

अमेरिका ने प्रशांत महासागर में मौजूद अपने गुआम एयर बेस के ऊपर हवा से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्ट किया है. इस मिसाइल को ट्रैक करने के लिए अमेरिका ने AN/TPY-6 राडार का इस्तेमाल किया. इसके बाद स्टैंडर्ड मिसाइल-3 ब्लॉक 2ए (SM-3 Block-IIA) को दागकर अपनी ओर आ रही मिसाइल को मार गिराया. 

Advertisement

यह एक परीक्षण था. ताकि चीन अगर भविष्य में दक्षिण चीन सागर, ताइवान या उसके आसपास हमला करे तो अमेरिका अपने मित्र देशों के बचाव में सटीक और मारक हमला कर सके. यह असल में चीन से संभावित युद्ध की स्थिति में उसे करारा जवाब देने के लिए किया गया परीक्षण था. गुआम बेस से अमेरिका ताइवान, जापान, फिलीपींस जैसे देशों की सुरक्षा पर नजर रखता है. ताकि जरूरत पड़ने पर वह इन देशों को चीन के किसी भी तरह के हमले से बचा सके. 

यह भी पढ़ें: वायुसेना के लिए तेजी से बनेंगे LCA-Mk1A फाइटर जेट्स... साढ़े 3 महीने में तैयार हो जाएगा HAL का नासिक प्लांट

US Missile Test, Guam Air Base

अमेरिका ने मंगलवार यानी 10 दिसंबर 2024 को अपने इस परीक्षण में लाइव बैलिस्टिक मिसाइल फ्लाइट टेस्ट के दौरान राडार का भी पहली बार परीक्षण किया. यह एंड-टू-एंड ट्रैकिंग थी. ज्वाइंट टास्क फोर्स के कमांडर रीयर एडमिरल ग्रेग हफमैन ने कहा कि यह अमेरिकी राडार और मिसाइल के तालमेल और सटीकता का परीक्षण था.

Advertisement

राडार और मिसाइल दोनों का सफल परीक्षण 

ग्रेग ने कहा कि हमने अपने राडार ट्रैकिंग और मिसाइल इंटरसेप्शन में सफलता हासिल की है. साथ गुआम के एंडरसन एयर बेस को सुरक्षित रखने के लिए डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट किया है. उनका परीक्षण किया है. जो 100 फीसदी सटीकता से काम कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: मादा की तलाश में नर व्हेल ने पार किए तीन समंदर, 13 हजार km की दूरी तय कर तोड़ा रिकॉर्ड

US Missile Test, Guam Air Base

क्या है स्टैंडर्ड मिसाइल-3 ब्लॉक-2ए? 

यह अमेरिका के Aegis बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम की काइनेटिक सरफेस टू एयर मिसाइल है. यानी SAM. इसका इस्तेमाल अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, रोमानिया और पोलैंड कर रहे हैं. 1.5 टन वजनी मिसाइल की लंबाई 21.6 फीट है. चार स्टेज की इस मिसाइल में हल्के वजन का एक्सो-एटमॉस्फियरिक प्रोजेक्टाइल (LEAP) काइनेटिक वॉरहेड लगाया जाता है. यानी अंतरिक्ष तक हमला करने की क्षमता. 

यह भी पढ़ें: LAC पर सेना की नई तैयारी... ATV से करेंगे पेट्रोलिंग, चीन के नापाक इरादों पर रहेगी नजर

US Missile Test, Guam Air Base

इस मिसाइल की रेंज 900 से 1200 किलोमीटर है. लेकिन यह निर्भर करता है कि टारगेट किस तरह का है. उसके हिसाब से मिसाइल की रेंज और फ्लाइट की ऊंचाई तय की जाती है. यह मिसाइल 4.5 किलोमीटर प्रतिसेकेंड की गति से उड़ान भरती है. यानी 16,299 km/hr की स्पीड से. 

Live TV

Advertisement
Advertisement