scorecardresearch
 

इजरायल पर 11 महीने में दो बड़े हमले, क्या इस बार अमेरिका बनेगा रक्षक... कितनी है तैयारी?

पिछले एक साल में इजरायल पर दो बड़े हमले हो चुके हैं. पहला पिछले साल अक्तूबर में. दूसरा इस साल अप्रैल में. तीसरे हमले की तैयारी चल रही है. हर बार की तरह अमेरिका इस बार भी इजरायल को बचाने के लिए मिलिट्री ताकत लगा रहा है. जानिए तीनों बार में अमेरिका ने कितनी सैन्य ताकत झोंकी है.

Advertisement
X
पिछले साल अक्तूबर और इस साल अप्रैल में इजरायल पर हुए हमले के बाद इस बार अमेरिका की क्या है तैयारी, ताकि उसका दोस्त बच जाए.
पिछले साल अक्तूबर और इस साल अप्रैल में इजरायल पर हुए हमले के बाद इस बार अमेरिका की क्या है तैयारी, ताकि उसका दोस्त बच जाए.

ईरान ने अप्रैल 2024 में हमले के करीब 12 दिन पहले चेतावनी दी थी. इस बार भी उसने यही किया है. इजरायल को इस हमले से बचाने के लिए अमेरिका ने अप्रैल में अपनी सेना की पोजिशनिंग में कुछ बदलाव किए थे. इस बार भी किया है. जबकि, पिछले साल अक्तूबर में हुए हिजबुल्लाह के हमले में अमेरिकी सेना कम सक्रिय थी. 

Advertisement

हम आपको बताते हैं कि अक्टूबर-नवंबर 2023, अप्रैल 2023 और अगस्त 2024 में अमेरिकी सेना किस तरह से अपने लोकेशन, फ्लीट, सैनिकों और हथियारों की संख्या में बदलाव कर चुकी है. अमेरिका ने 13 अगस्त 2024 को ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली के साथ मिलकर ईरान के लिए एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि युद्ध न करें. 

यह भी पढ़ें: F-22 Raptor: इजरायल के लिए अमेरिका का सबसे एडवांस स्टेल्थ फाइटर जेट तैनात

US Military Deployment to Save Israel
ईरान ने अपने शहरों में अपनी मिसाइल फोर्स की डिटेल देते हुए पोस्टर लगवाए हैं, जिसमें यह भी लिखा है कि इजरायल में दम नहीं कि वो जंग जीत सके. (फोटोः AFP)

इससे काफी ज्यादा नुकसान होगा. आम लोगों को दिक्कत होगी. क्षेत्रीय संतुलन बिगड़ेगा. लेकिन पहले हम यह जानते हैं कि इजरायल पर हुए पिछले दो हमलों में अमेरिकी सेना की क्या तैयारी थी. और इस बार उसने क्या तैयारियां कर ली हैं. क्योंकि उसे ईरान और उसके साथियों के हमले से इजरायल को हर हाल में बचाना है. 

Advertisement

अक्तूबर-नवंबर 2023 में इजरायल पर हुए हमले के समय अमेरिकी मिलिट्री की पोजिशन... 

अमेरिकी नौसेना... अक्तूबर में 22 से 25 युद्धपोत इजरायल के आसपास तैनात थे. नवंबर में इनकी संख्या बढ़ाकर 30 से 35 कर दी गई थी. 
अमेरिकी वायुसेना... अमेरिका के मिडिल-ईस्ट थियेटर में उस समय F-15, F-16 और A-10 एयरक्राफ्ट काफी मात्रा में मौजूद थे. इनके अलावा 60 से ज्यादा C-17 और C-5 ट्रांसपोर्ट विमान तैनात थे. 
कैरियर स्ट्राइक ग्रुप... फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के पांच जंगी जहाज पूर्वी मेडिटेरेनियन में तैनात किए गए थे. बाद में सेंट्रल कमांड ने कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के चार युद्धपोतों को और भेजा था. 

यह भी पढ़ें: फ्लाइट कैंसल, जंगी बेड़ा रवाना... मिडिल ईस्ट में जंग की आहट, क्या आज कयामत की रात होगी?

US Military Deployment to Save Israel
एंफिबियस रेडी ग्रुप... बटान एंफिबियस रेडी ग्रुप के 3 जंगी जहाज और 26वीं MEU को लाल सागर में तैनात किया गया था. 
सरफेस शिप... 10 से 12 विध्वंसक तैनात किए गए थे. इसके अलावा बाद में 2 और क्रूजर युद्धपोतों को कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा बनाकर भेजा गया था. 
कमांड एंड कंट्रोल शिप्स... माउंट व्हिटनी को पूर्वी मेडिटेरेनियन और यूएसएस हर्शेल विलियम्स को भूमध्यसागर में तैनात किया गया था. 
अमेरिकी सबमरीन फोर्स... गाइडेड मिसाइल सबमरीन यूएसएस फ्लोरिडा लाल सागर में तैनात थी. 

इसके अलावा 1200 अतिरिक्त सैनिक, थाड और एवेंजर सरफेस टू एयर मिसाइल बैटरी को पैट्रियट मिसाइल के साथ तैनात किया था. साथ में 4 एम्यूनिशन और कार्गो शिप, 2 ऑयलर और 1 फास्ट कॉम्बैट जहाज तैनात था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह की आड़ में ईरान इस बार करेगा घातक हमला, इजरायल ने अमेरिकी रक्षा विभाग को दी जानकारी

अप्रैल 2024 में अमेरिका ने कितनी मिलिट्री तैनात की इजरायल के लिए... 

अमेरिकी नौसेना...  20 से 25 युद्धपोत तैनात किए गए थे. इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. 
अमेरिकी वायुसेना... सेंट्रल कमांड के तहत एफ-15ई स्ट्राइक ईगल फाइटर जेट का अतिरिक्त स्क्वॉड्रन तैनात किया गया था. 
कैरियर स्ट्राइक ग्रुप... लाल सागर में कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के चार जहाज थे, जिन्हें बाद में पारस की खाड़ी में शिफ्ट किया गया था.   
एंफिबियस रेडी ग्रुप... इनकी तैनाती नहीं की गई थी. 

US Military Deployment to Save Israel
सरफेस शिप...  सात विध्वंसक जंगी जहाज तैनात थे. जिनमें से दो पूर्वी भूमध्यसागर, दो लाल सागर और एक क्रूजर एस्कॉर्ट के लिए. 
कमांड एंड कंट्रोल शिप्स... माउंट व्हिटनी भूमध्यसागर में और यूएसएस लेविस बी. पुलर को गल्फ में तैनात किया गया था. 
अमेरिकी सबमरीन फोर्स... कोई पनडुब्बी तैनात नहीं थी.

दूतावास के स्टाफ का मूवमेंट प्रतिबंधित था. अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किए गए थे. बाकी दो ऑयलर और दो कार्गो और एम्यूनिशन शिप्स तैनात किए गए थे. 

अगस्त 2024... अब जानिए इस बार की क्या तैयारी है अमेरिका की... 

अमेरिकी नौसेना... 23 से 25 युद्धपोत पहले से तैनात थे. इन्हें बढ़ाकर 25 से 30 कर दिया गया है.  
अमेरिकी वायुसेना... F-22 रैप्टर स्टेल्थ फाइटर जेट का अतिरिक्त स्क्वॉड्रन तैनात है. इसके अलावा F-18 का स्क्वाड, सी-17 और अन्य प्रमुख एयरलिफ्ट कंपोनेंट्स तैनात किए गए हैं. 
कैरियर स्ट्राइक ग्रुप... थियोडोर रूजवेल्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के तीन जंगी जहाज ओमान की खाड़ी में, अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के चार जंगी जहाजों को भूमध्यसागर की ओर रवाना किया गया है. ताकि रूजवेल्ट फ्री हो सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ईरान के पास मिसाइलें तो इजरायल का एयर डिफेंस शानदार... जानिए किसमें है कितना दम?

US Military Deployment to Save Israel
एंफिबियस रेडी ग्रुप...  तीन वास्प एंफिबियस युदअधपोत और 24वीं MEU पूर्वी मेडेटेरेनियन में साइप्रस के पास तैनात हैं. 
सरफेस शिप...  8 विध्वंसक तैनात किए गए हैं. जिसमें से तीन पूर्वी भूमध्यसागर, 1 लाल सागर में तैनात है. इस बार कोई क्रूजर शिप तैनात नहीं है.
कमांड एंड कंट्रोल शिप्स... इटली के गाएटा के पास माउंट व्हिटनी तैनात है. पारस की खाड़ी में यूएसएस लेविस बी. पुलर तैनात किया गया है. 
अमेरिकी सबमरीन फोर्स...  गाइडेड मिसाइल सबमरीन यूएसएस जॉर्जिया भूमध्यसागर की ओर भेजी गई है. 

इसके अलावा एमवी ओशन ट्रेडर जहाज को बहरीन के पास देखा गया है. लैंड अटैक बैलिस्टिक मिसाइलों की तैनाती की गई है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र से दो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को भूमध्यसागर की ओर रवाना किया गया है. इसके अलावा तीन कार्गो और एम्यूनिशन शिप्स और दो ऑयलर और एक फास्ट कॉम्बैट शिप भी तैनात है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement