अमेरिकी नौसेना का जंगी जहाज USS Gettysburg ने जिस रात एक F/A-18 फाइटर जेट को SAM मिसाइल से हिट किया था. उसी रात उसने दूसरे जेट को भी निशाना बनाया था. लेकिन दूसरा जेट बाल-बाल बच गया. कहानी ऐसी है कि पहले जेट को फ्रैंडली फायर में टारगेट करने के बाद गेटिसबर्ग ने दूसरी सरफेस-टू-एयर मिसाइल लॉन्च की. ये मिसाइल दूसरे जेट के लिए थी लेकिन वो जेट मात्र 100 फीट की दूरी से बच गया.
दूसरा फाइटर जेट सफलतापूर्वक एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस हैरी एस. ट्रूमन पर उतर गया. इससे पहले भी यही घटना हुई थी. दूसरे जेट ने मिसाइल से बचने के लिए कई बार डिफेंसिव मैन्यूवर्स किए. ये घटना तब की है जब अमेरिका हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर रही थी. इस घटना के बाद से गेटिसबर्ग पर मौजूद क्रू की ट्रेनिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि मिसाइल दागने का दावा हूती भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी आर्मी से ट्रेनिंग लेगी बांग्लादेश की सेना... 53 साल बाद ये 'नापाक गठजोड़' बढ़ाएगा भारत की टेंशन
आपको बता दें कि जिस फाइटर जेट को निशाना बनाया जा रहा है, उसकी कीमत 473 से 484 करोड़ रुपए है. क्योंकि फाइटर जेट की कीमत उसके वैरिएंट के आधार पर होती है. लाल सागर में इस समय अमेरिका की किस्मत कुछ सही दिख नहीं रही है. बैठे-बिठाए एक गलती से अपना करोड़ों का नुकसान कर लिया.
इस फाइटर जेट की खासियत
F/A-18 फाइटर जेट में दो पायलट बैठ सकते हैं. असल में पायलट एक ही होता है, दूसरा वाला वेपन सिस्टम ऑफिसर होता है. 56.1 फीट लंबे इस फाइटर जेट की विंगस्पैन 40.5 फीट होता है. 15.5 फीट ऊंचे इस फाइटर जेट का खाली वजन 10,433 किलो. यानी न हथियार लगा हो न ही ईंधन भरा हो. लेकिन जब ये जंग के लिए टेकऑफ करता है, तब इसका वजन 23,451 किलोग्राम हो जाता है.
NEW: The same night a U.S. Navy F-18 jet was shot down over the Red Sea, a second F/A-18 narrowly escaped a similar fate.
— Clash Report (@clashreport) December 24, 2024
A surface-to-air missile fired from USS Gettysburg missed the jet by 100 feet as it prepared to land on the Harry S. Truman.
Source: FOX News pic.twitter.com/ZWRgmDn7gm
यह भी पढ़ें: क्या इजरायल ने सीरिया में फोड़ा था छोटा परमाणु बम... बढ़े हुए रेडिएशन की रिपोर्ट में दावा
यह अधिकतम 1915 km/hr की स्पीड से उड़ान भरता है. अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. संमदर के ऊपर इसकी उड़ान की गति धीमी होती है. यह 1296 km/hr की गति से उड़ता है. वैसे इसकी रेंज 2017 किलोमीटर है. लेकिन कॉम्बैट रेंज 740 किलोमीटर ही है. क्योंकि तब इसमें हथियार लगे रहते हैं.
हथियार ऐसे की दुश्मन कांप जाए
इस फाइटर जेट में एक 20 मिलिमीटर की 6-बैरल वाली वल्कन रोटनी कैनन लगी होती है. जो एक मिनट में 578 राउंड गोलियां दागती हैं. इसके अलावा इसमें कुल मिलाकर 9 तरह के हथियारों का मिश्रण लगा सकते हैं. इसमें 70 mm के हाइड्रा 70 रॉकेट्स या 127 mm के जूनी रॉकेट्स लगा सकते हैं.
🚨🚨US NAVY CRUISER NEARLY SHOOTS DOWN SECOND JET AFTER F/A-18 IS DOWNED IN APPARENT FRIENDLY FIRE
— Sputnik (@SputnikInt) December 24, 2024
The US Navy cruiser USS Gettysburg, which apparently shot down an F/A-18 jet last week in a "friendly fire" incident, nearly hit a second jet on the same day, Fox News reports… pic.twitter.com/AS32QZR5ww
यह भी पढ़ें: US Navy ने मार गिराया 484 करोड़ रुपए का F/A-18 जेट, भारत ने इसे छोड़ राफेल-एम चुना था
इसके अलावा हवा से हवा में मार करने वाली 2 AIM-9 Sidewiner विंगटिप पर या 8 AIM-9 Sidewinder डबल रैक के साथ लगा सकते हैं. 4 ASRAAM या 4 IRIS-T या 8 AMRAAM डबल रैक मिसाइल लगा सकते हैं. 2 स्पैरो मिसाइल लगाने की भी व्यवस्था रहती है.
हवा से सतह पर मार करने वाली कई तरह की मिसाइलें लगा सकते हैं. जैसे- मैवरिक, स्लैम-ईआर, एआरएम, जेएसओड्ब्लू, जेएएसएसएम या टॉरस क्रूज मिसाइल. एंटी शिप मिसाइल या फिर 11 तरह के बमों में से कोई लगाया जा सकता है. इस फाइटर जेट से बी83 या बी61 न्यूक्लियर बम भी लगा सकते हैं.