scorecardresearch
 

2000 पाउंड वाले बम का ट्रंप ने फिर खोल दिया रास्ता, क्या हमास पर इजरायली ऑपरेशन दोबारा शुरू होगा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इज़रायल को 2,000 पाउंड बमों की आपूर्ति शुरू कर दी है. इस पर पहले रोक लगी थी. तेल अवीव ने रविवार को घोषणा की कि अमेरिका से भारी बम उनके तटों पर पहुंच गए हैं. पिछले एक साल में इजरायल ने लेबनान और गाजा मिलाकर 14 हजार से ज्यादा MK-84 बम गिराए है.

Advertisement
X
ये है MK-84 बम, जो अमेरिका इजरायल को दे रहा.
ये है MK-84 बम, जो अमेरिका इजरायल को दे रहा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल को 2,000 पाउंड वजनी बम भेजने पर अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है. बाइडन ने बम की आपूर्ति पर रोक इसलिए लगाई थी ताकि गाजा में हमास के साथ इजरायल के युद्ध में मारे जाने वाले असैन्य लोगों की मौत के मामलों को कम किया जा सके.

Advertisement

बाइडेन प्रशासन ने पहले गाजा में इज़राइल को 2,000 पाउंड बमों की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब यह बम अमेरिका से इज़रायल के अशदोद बंदरगाह पहुंच गए हैं. जिन्हें बड़े ट्रकों में सैन्य हवाई अड्डों पर ले जाया गया. यह कदम इज़रायल की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा. 

यह भी पढ़ें: जो फाइटर प्लेन F-35 ट्रंप भारत को कर रहे ऑफर, उसे एलन मस्क बता चुके हैं 'महंगा कबाड़'

Israel, MK-84 Air Blast Mode

हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों को बर्बाद करने के लिए इजरायल ने जिन दो हथियारों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है, वो हैं MK-84 बम और Hellfire Missile. दोनों को अमेरिका बनाता है. इजरायल की अमेरिका से दोस्ती है, इसलिए आतंकियों के खिलाफ इन हथियारों को खरीदा जा रहा है.  

वीडियो आप यहां नीचे देख सकते हैं... 

Advertisement

एयर ब्लास्ट मोड में इस बम को बदला जा सकता है. यह बम दुनिया का सबसे खतरनाक गैर-परमाणु हथियार माना जाता है. क्योंकि यह बम हवा में भी फोड़ा जा सकता है. यानी फॉर्मूला परमाणु बम वाला लेकिन इसमें पारंपरिक विस्फोटक डाले जाते हैं. टारगेट से थोड़ा ऊपर हवा में बम को फोड़ने से नुकसान ज्यादा होता है. 

यह भी पढ़ें: Aero India 2025 में रूसी Su-57 और अमेरिकी F-35... कौन सा स्टेल्थ फाइटर जेट भारत के लिए बेहतर?

पिछले एक साल में अमेरिका ने इजरायल को 14100 MK-84 बम दिए हैं. अभी 1800 की डिलिवरी बाकी है. इस बम से पहला हमला 9 अक्टूबर 2023 में गाजा के जबालिया में हुआ. 12.7 फीट लंबे और 18 इंच व्यास वाले इस बम के कई वैरिएंट्स हैं. जिनका वजन और क्षमता के हिसाब से नाम बदल जाता है. 

7 अक्टूबर 2023 हमले के अगले तीन हफ्तों तक इजरायल ने गाजा और लेबनान मिलाकर हर हफ्ते 6000 बम गिराए थे. जिसमें से ज्यादातर MK-84 थे. इजरायल को सबसे ज्यादा हथियार अमेरिका देता है. पिछले एक साल में इजरायल ने अमेरिका से 100 से ज्यादा हथियार डील किए हैं. मतलब हर 36 घंटे में एक डील. 

इजरायल ज्यादातर अमेरिका में बने हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. जैसे- F-35, F-16, F-15 फाइटर जेट्स. इसमें लगाए बम MK-84, MK-83, MK-82 और JDAM बम और हेलफायर मिसाइलें.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Aero India 2025: भारत के नए खतरनाक ड्रोन की पहली इमेज... कैसा भी हमला संभव

Israel, MK-84 Air Blast Mode

पहले जानते MK-84 बम की ताकत के बारे में... 

यह 2000 पाउंड यानी 907 किलोग्राम का हैवी बम है. इसे बीएलयू-117 भी कहते हैं. वियतनाम युद्ध के समय से अमेरिका इसका इस्तेमाल कर रहा है. इजरायल इसमें JDAM किट लगाकर हमला करता है. ताकि बम को सटीक टारगेट तक पहुंचाया जा सके. इसके अलावा इसमें एक एयर ब्लास्ट मोड (Air Blast Mode) होता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement