रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के सबसे आधुनिक बमवर्षक Tu-160M को उड़ाकर दुनिया को अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इस उड़ान के बाद उन्होंने इस स्ट्रैटेजिक बॉम्बर को सेना में शामिल करने की हरी झंडी दी. पुतिन ने गोरबुनोव एविएसन प्लांट के निरीक्षण के बाद 30 मिनट इस एयरक्राफ्ट को उड़ाकर दिखाया.
यहां नीचे देखिए Video
इस विमान का पहला डिजाइन 1970 में तुपोलेव डिजाइन ब्यूरो ने बनाया था. पुतिन ने जिस जगह उड़ान भरी उसकी डिटेल गुप्त रखी गई थी. हालांकि रूसी सरकार ने पुतिन की उड़ान का Video जारी किया है. पुतिन ने उड़ान के बाद कहा कि यह कई मायनों में एकदम नई मशीन है. एक साधारण आदमी भी इसे कंट्रोल कर सकता है. यह बेहद भरोसेमंद और आधुनिक हथियारों से लैस विमान है. इसमें परमाणु बम या मिसाइल भी लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PAK वायुसेना में बवाल, 13 अफसरों का कोर्ट मार्शल, भारत में फाइटर जेट भेजने वाले जावेद सईद को भी उठाया
Tu-160M आधुनिक मिसाइल कैरियर भी है. जिसे पुतिन ने नई जेनरेशन की तकनीक बताया. यह अब रूसी वायुसेना में शामिल हो चुका है. पुराने Tu-160 की तुलना में Tu-160M में 80 फीसदी चीजें बदल दी गई हैं. सबकुछ एकदम नया हो चुका है. जबकि एयरफ्रेम पुराना ही है. इसका नाम मिनिटाइमर शाईमीव (Minitimer Shaimiev) रखा गया है. तातरस्तान गणतंत्र के पहले राष्ट्रपति का यही नाम था.
आइए जानते हैं इस बमवर्षक की ताकत...
अब तक ऐसे 37 बमवर्षक बनाए गए हैं. 9 टेस्ट के लिए और 28 सर्विस के लिए. लेकिन नया तुपोलेव-160एम अलग है. इसे 4 लोग मिलकर उड़ाते हैं. एक पायलट, को-पायलट, बमबार्डियर, डिफेंसिव सिस्टम ऑफिसर. 177.6 फीट लंबे विमान का विंगस्पैन 182.9 फीट और ऊंचाई 43 फीट है.
यह भी पढ़ें: मिल गया दुनिया का सबसे भारी सांप, जानिए कैसे हुई Green Anaconda की खोज... देखिए Video
पूरे हथियारों के साथ जब यह उड़ान भरता है तो इसका वजन 2.75 लाख किलोग्राम होता है. यह अधिकतम 2200 km/hr की स्पीड से उड़ान भर सकता है. जो कि किसी बमवर्षक के लिए बहुत ज्यादा स्पीड है. आमतौर पर यह 965 km/hr की स्पीड में क्रूजिंग करता है. इसकी कुल उड़ान रेंज 12,300 किलोमीटर है.
कॉम्बैट रेंज 2000 किलोमीटर है, अगर गति कम की जाए तो यह बढ़ाकर 7300 किलोमीटर की जा सकती है. यह अधिकतम 52 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. अंदर की तरफ 45 हजार किलोग्राम वजन के हथियार लगाने के लिए दो आंतरिक हार्डप्वाइंट्स हैं.
दो रोटरी लॉन्चर हैं. जिनमें 6 Raduga Kh-55SM/101/102/555/BD Cruise Missile या कम दूरी की 12 Raduga Kh-15 परमाणु मिसाइल लगा सकते हैं. Nato ने इसे व्हाइट स्वान (White Swan) नाम दिया है. हालांकि रिपोर्टिंग नाम ब्लैकजैक है. यह एक सुपरसोनिक, वैरिएबल स्वीप विंग हैवी स्ट्रैटेजिक बॉम्बर है.