scorecardresearch
 

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी बनेंगे अगले नौसेना चीफ, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के एक्सपर्ट

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी अगले नौसेना प्रमुख होंगे. 30 अप्रैल 2024 को एडमिरल आर. हरि कुमार रिटायर हो रहे हैं. उसी दिन त्रिपाठी अपना पदभार ग्रहण करेंगे. परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर में एक्सपर्ट हैं.

Advertisement
X
वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी बनेंगे नौसेना के नए प्रमुख. (फोटोः PIB)
वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी बनेंगे नौसेना के नए प्रमुख. (फोटोः PIB)

केंद्र सरकार ने PVSM, AVSM, NM वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नया नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है. वे 30 अप्रैल 2024 को दोपहर बाद अपना कार्यभार संभालेंगे. वर्तमान में वाइस एडमिरल त्रिपाठी नौसेना के उप प्रमुख हैं. नौसेना स्टाफ के मौजूदा प्रमुख पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम एडमिरल आर हरि कुमार 30 अप्रैल, 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Advertisement

वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी का जन्म 15 मई, 1964 को हुआ था. उन्हें 1 जुलाई, 1985 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त किया गया था. वे संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध विशेषज्ञ हैं. नौसेना में उनकी लगभग 39 वर्षों की लंबी और विशिष्ट सेवा रही है. उन्होंने नौसेना उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया था.

यह भी पढ़ें: अब नहीं मिलेगा चीन को चैन... उसके पड़ोसी देश को भारत ने भेजी दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल

Vice Admiral Dinesh Kumar Tripathi, Indian Navy, Navy Chief, Chief of Naval Staff

वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी ने भारतीय नौसेना के पोतों विनाश, किर्च और त्रिशूल की कमान संभाली है. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों पर भी कार्य किया है. इनमें पश्चिमी बेड़े के परिचालन अधिकारी, नौसेना परिचालन के निदेशक, नेटवर्क केंद्रीय परिचालनों के प्रधान निदेशक और नई दिल्ली में नौसेना योजना के प्रधान निदेशक के पद शामिल हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत की इस मिसाइल से कांपेंगे चीन-पाकिस्तान, राडार को धोखा देने में माहिर... टेस्ट सफल

रियर एडमिरल के रूप में उन्होंने नौसेना स्टाफ के सहायक प्रमुख (नीति और योजना) और पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्य किया है. उन्होंने वाइस एडमिरल के पद पर एझिमाला स्थित प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट, नौसेना परिचालन महानिदेशक, कार्मिक प्रमुख और पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया है.

सैनिक स्कूल- रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी- खड़कवासला के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, नेवल हायर कमांड- करंज और यूनाइटेड स्टेट्स नेवल वॉर कॉलेज- अमेरिका स्थित नेवल कमांड कॉलेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों को पूरा किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement