scorecardresearch
 

क्या बांग्लादेश बनेगा भारत के लिए नई मुसीबत? जानिए कितनी है मिलिट्री पावर, बॉर्डर के क्या हैं हालात

दुनिया के 145 देशों में बांग्लादेश की मिलिट्री रैंकिंग 37वीं हैं. भारत के साथ किसी भी तरह की जंग करने की वो हिम्मत नहीं कर सकता. लेकिन चीन या किसी अन्य इस्लामिक देश ने उसे भड़काया तो कुछ दिन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. आइए जानते हैं कि बांग्लादेश की मिलिट्री की ताकत कितनी है...

Advertisement
X
बांग्लादेश की मिलिट्री में सबसे कमजोर नौसेना ही है, लेकिन बाकी फोर्सेस ताकतवर गिनी जाती हैं.
बांग्लादेश की मिलिट्री में सबसे कमजोर नौसेना ही है, लेकिन बाकी फोर्सेस ताकतवर गिनी जाती हैं.

बांग्लादेश की मिलिट्री की दुनिया में रैंकिंग 37वीं हैं. 1.48 लाख वर्ग किलोमीटर से ज्यादा का क्षेत्रफल है इस छोटे से देश का. जिसके पास 580 किलोमीटर लंबी समुद्री सीमा है. इसकी अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई करीब 4413 किलोमीटर है. कुल आबादी करीब 16.72 करोड़ है. इसमें से सेना में जाने लायक 31.76 लाख लोग हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के चारों ओर मौजूद हैं इंडियन मिलिट्री बेस, जमीन-आसमान और समंदर हर तरफ मजबूत पकड़

Bangladesh Military Strength

बांग्लादेश की सभी सेनाओं को मिला लें तो उसके पास कुल मिलाकर 69.63 लाख जवान हैं. जिसमें से 1.63 लाख एक्टिव हैं. यानी तैनाती मोड पर. बांग्लादेश के पास रिजर्व फोर्स नहीं है. लेकिन 68 लाख की पैरामिलिट्री जरूर है. वायुसेना के 17,400, थल सेना में 1.60 लाख और नौसेना में 25,100 सैनिक शामिल हैं. 

वायुसेना के पास 44 फाइटर जेट्स, 26 हमले के लिए रहते हैं तैयार

Bangladesh Military Strength

अब अगर वायुसेना की बात करें तो बांग्लादेश की एयरफोर्स के पास कुल मिलाकर 216 एयरक्राफ्ट हैं. यानी विमान. जिसमें से 130 रेडी मोड में हैं. इसमें से 44 फाइटर जेट्स हैं. जिसमें 26 रेडी रहते हैं. 16 ट्रांसपोर्ट विमान हैं. इसमें से 10 उड़ान भरते रहते हैं. इसके अलावा 87 ट्रेनर्स हैं. जिसमें से 52 एक्टिव हैं. चार स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट्स हैं, जिनमें से दो हमेशा रेडी रहते हैं. बांग्लादेश के पास कुल 73 हेलिकॉप्टर्स हैं. जिनमें से 44 एक्टिव रहते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: US अपने सभी फाइटर जेट्स में लगा रहा Mako हाइपरसोनिक मिसाइल, रूस-चीन की हालत होगी खराब

320 टैंक्स, 437 आर्टिलरी और 71 रॉकेट लॉन्चर का जखीरा भी है 

Bangladesh Military Strength

थल सेना की ताकत की बात करें तो बांग्लादेश की आर्मी के पास 320 टैंक्स हैं. जिनमें से 224 एक्टिव मोड में तैयार हैं. इसके अलावा 13,100 अलग-अलग प्रकार की गाड़ियां हैं. जिनमें से 9170 हमेशा चलती-फिरती रहती हैं. इसके अलावा सेना के पास 27 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी यानी स्वचालित तोप. जिसमें से 19 हमेशा रेडी रहते हैं. 437 टोड आर्टिलरी हैं. यानी खींचकर ले जाने वाले तोप. इसमें से 306 हमेशा तैनात हैं. 71 मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम हैं. 

नौसेना बहुत दम नहीं, लेकिन काम भर के छोटे युद्धपोत हैं

Bangladesh Military Strength

बांग्लादेश की नौसेना के पास कुल मिलाकर 117 एसेट्स हैं. यानी यान, पोत या जहाज. कोई एयरक्राफ्ट कैरियर, हेलिकॉप्टर कैरियर, डेस्ट्रॉयर नहीं हैं. सात फ्रिगेट, 6 कॉर्वेट और 2 पनडुब्बियां हैं. इसके अलावा 55 पेट्रोल वेसल हैं. पांच माइन वॉरफेयर है. यानी समंदर में बारूदी सुरंगें बिछाने वाले जहाज. 

Live TV

Advertisement
Advertisement