भारत ने गुयाना की फौज के लिए दो डॉर्नियर 229 विमान भेजे हैं. इसके लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने दो डॉर्नियर विमान गुयाना डिफेंस फोर्स के लिए भेजे हैं. दोनों विमान चेड्डी जगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 31 मार्च की शाम पहुंचे.
दोनों विमानों को दो बोईंग सी-17 ग्लोबमास्टर मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान से गुयाना भेजा गया था. डॉर्नियर 228 विमान आमतौर पर एक यूटिलिटी विमान है. जिसका इस्तेमाल परिवहन और माल ढुलाई में होता है. भारतीय सेनाएं इसका इस्तेमाल 1985 से कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: कहीं भारत अपना परमाणु जखीरा तो नहीं बढ़ा रहा? Agni-V MIRV मिसाइल टेस्टिंग से PAK में खौफ
डॉर्नियर-228 को दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. इसमें 19 लोग बैठ सकते हैं. 54.4 फीट लंबे विमान की अधिकतम गति 413 km/hr है. यह लगातार दस घंटे उड़ान भर सकता है. अधिकतम रेंज 2363 km है. यह 25 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसकी खासियत ये है कि ये शॉर्ट टेकऑफ और शॉर्ट लैंडिंग कर सकता है.
टेकऑफ और लैंडिंग बेहद छोटे रनवे से करना खासियत
इसे टेकऑफ के लिए 792 मीटर का रनवे और लैंडिंग के लिए सिर्फ 451 मीटर का रनवे चाहिए. इसलिए यह विमान भारतीय मिलिट्री बहुत पसंद करती है. भारत ही नहीं कई और देश में इस विमान का इस्तेमाल नागरिक परिवहन और मिलिट्री के लिए करते हैं. इसमें नेपाल, अमेरिका, जर्मनी और कई अन्य यूरोपीय देश शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: भारत, अमेरिका और रूस की नकल, कितना ताकतवर है चीन का नया अटैक हेलिकॉप्टर
The Hindustan Aeronautics Limited @HALHQBLR delivered two Dornier 228 planes to the Guyana Defence Force. The planes arrived at Cheddi Jagan International Airport last evening aboard two Boeing C-17 Globemaster military transport planes. pic.twitter.com/WjwzoXVjqv
— President Dr Irfaan Ali (@presidentaligy) April 1, 2024
जानिए भारतीय सेनाओं के पास कितने डॉर्नियर विमान हैं
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के पास कुल मिलाकरक 27 डॉर्नियर 228 विमान हैं. अभी 8 और विमान शामिल करने की योजना है. ताकि उनका इस्तेमाल एंटी-सबमरीन वॉरफेयर और मैरीटाइम पैट्रोलिंग के लिए किया जाए. भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के पास 36 डॉर्नियर विमान हैं. दो का ऑर्डर दिया हुआ है. भारतीय वायुसेना के पास 58 डॉर्नियर विमान हैं, जिनका इस्तेमाल परिवहन में किया जाता है.