scorecardresearch
 

गुयाना पहुंचे भारत में बने दो Dornier विमान, जानिए सेना के लिए क्या है इसका इस्तेमाल

गुयाना के राष्ट्रपति ने ट्वीट करके बताया कि भारत ने उनकी सेनाओं के लिए दो डॉर्नियर विमान भेजे हैं. इन विमानों को सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से भेजा गया था. यह विमान दुनिया के कई देश इस्तेमाल करते हैं. कहीं नागरिक परिवहन के लिए तो कहीं पर मिलिट्री के लिए. जानिए इस विमान का कहां कैसा इस्तेमाल होता है?

Advertisement
X
ये है डॉर्नियर विमान, जिसे HAL ने गुयाना को दिया है. यह दुनिया भर में मशहूर छोटा ट्रांसपोर्ट प्लेन है. (फोटोः HAL)
ये है डॉर्नियर विमान, जिसे HAL ने गुयाना को दिया है. यह दुनिया भर में मशहूर छोटा ट्रांसपोर्ट प्लेन है. (फोटोः HAL)

भारत ने गुयाना की फौज के लिए दो डॉर्नियर 229 विमान भेजे हैं. इसके लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने ट्वीट करके जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने दो डॉर्नियर विमान गुयाना डिफेंस फोर्स के लिए भेजे हैं. दोनों विमान चेड्डी जगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 31 मार्च की शाम पहुंचे. 

Advertisement

दोनों विमानों को दो बोईंग सी-17 ग्लोबमास्टर मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान से गुयाना भेजा गया था. डॉर्नियर 228 विमान आमतौर पर एक यूटिलिटी विमान है. जिसका इस्तेमाल परिवहन और माल ढुलाई में होता है. भारतीय सेनाएं इसका इस्तेमाल 1985 से कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: कहीं भारत अपना परमाणु जखीरा तो नहीं बढ़ा रहा? Agni-V MIRV मिसाइल टेस्टिंग से PAK में खौफ

डॉर्नियर-228 को दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. इसमें 19 लोग बैठ सकते हैं. 54.4 फीट लंबे विमान की अधिकतम गति 413 km/hr है. यह लगातार दस घंटे उड़ान भर सकता है. अधिकतम रेंज 2363 km है. यह 25 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसकी खासियत ये है कि ये शॉर्ट टेकऑफ और शॉर्ट लैंडिंग कर सकता है. 

Guyana Dornier 228 Aircraft

टेकऑफ और लैंडिंग बेहद छोटे रनवे से करना खासियत

Advertisement

इसे टेकऑफ के लिए 792 मीटर का रनवे और लैंडिंग के लिए सिर्फ 451 मीटर का रनवे चाहिए. इसलिए यह विमान भारतीय मिलिट्री बहुत पसंद करती है. भारत ही नहीं कई और देश में इस विमान का इस्तेमाल नागरिक परिवहन और मिलिट्री के लिए करते हैं. इसमें नेपाल, अमेरिका, जर्मनी और कई अन्य यूरोपीय देश शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत, अमेरिका और रूस की नकल, कितना ताकतवर है चीन का नया अटैक हेलिकॉप्टर

जानिए भारतीय सेनाओं के पास कितने डॉर्नियर विमान हैं

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के पास कुल मिलाकरक 27 डॉर्नियर 228 विमान हैं. अभी 8 और विमान शामिल करने की योजना है. ताकि उनका इस्तेमाल एंटी-सबमरीन वॉरफेयर और मैरीटाइम पैट्रोलिंग के लिए किया जाए. भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के पास 36 डॉर्नियर विमान हैं. दो का ऑर्डर दिया हुआ है. भारतीय वायुसेना के पास 58 डॉर्नियर विमान हैं, जिनका इस्तेमाल परिवहन में किया जाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement