49 साल पहले यानी 1975 में अमेरिका की सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने एक ऐसी पिस्टल का खुलासा किया था, जिससे उस समय दुनिया हिल गई थी. इस पिस्टल से गोलियां नहीं बल्कि जहरीली सुईंयां (Poison Dart) निकलते थे. किसी का कत्ल करने के लिए ये शानदार हथियार था. न आवाज होती थी. न आग निकलती थी. न ही धुआं.
जिसे यह जहरीली सुई चुभती थी उसे लगता था कि किसी मच्छर ने काट लिया. जहर नसों से होता हुआ सीधे दिल तक पहुंचता था. दिल काम करना बंद कर देता था. दिल का दौरा पड़ता और इंसान कुछ ही मिनट में वहीं ढेर. इस पिस्टल का नाम था हार्ट अटैक गन (Heart Attack Gun). मौत का सबूत नहीं मिलता था.
यह भी पढ़ें: Indian Air Force को जुलाई में मिलेगा पहला Tejas-MK1A फाइटर जेट, जानिए इसकी ताकत
यहां देखिए इस गन का Video
सिवाय मरने वाले के शरीर पर एक मामूली सा, छोटा सा लाल छेद दिखता था, जैसा मच्छर के काटने पर बनता है. मेडिकल जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक दिखती थी. जबकि CIA के एजेंट्स इसका इस्तेमाल हत्याओं के लिए करते थे. इस बात का खुलासा तब हुआ जब सीआईए के डायरेक्टर विलियम कोल्बी को एक कमेटी के सामने पेश होना पड़ा. तब उन्होंने वहां इस पिस्टल का खुलासा किया.
CIA डायरेक्टर ने खुद बताई थी पिस्टल की डिटेल
कोल्बी ने इस गन के सारे फीचर्स बताए. कैसे डेवलप हुआ वो बताया. उसके फायदे और नुकसान बताए. इतना ही नहीं उन्होंने कमेटी के सदस्यों को पिस्टल देकर कहा कि आप इसका इस्तेमाल खुद करके देख सकते हो. लेकिन आजतक यह नहीं पता चला कि इस कमेटी मीटिंग के बाद हार्ट अटैक गन का क्या हुआ? लेकिन हथियारों के इतिहास में अमेरिका द्वारा बनाया गया यह सबसे खुफिया हथियार था.
यह भी पढ़ें: चीन ने बनाया रहस्यमयी युद्धपोत, समुद्री ट्रायल में Photo आई सामने... क्या ये भारत के लिए खतरनाक है?
क्या होता था हार्ट अटैक गन की सुई के अंदर
यह गन बैटरी से चलती थी. इसमें लगने वाली सुई बर्फ से बनाई जाती थी. जिसके अंदर शेलफिश का जहर भरा होता था. जैसे ही डार्ट मारा जाता, बर्फ से बनी सुई शरीर में घुस जाती. शरीर की गर्मी से सुई पिघल जाती और उसके अंदर मौजूद शेलफिश का जहर नसों के जरिए दिल तक पहुंच जाता था. इसके बाद दिल का दौरा.