scorecardresearch
 

INS Dhruv: दुश्मन देश की हर चाल, हर मिसाइल हमले को फेल कर देगा ये... समंदर में तैनात है भारत का साइलेंट प्रोटेक्टर

दुश्मन देश चुपचाप भारत पर बैलिस्टिक मिसाइलों या पनडुब्बियों से हमला नहीं कर सकते. भारत के अपना स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल और सबमरीन ट्रैकिंग शिप है. यह चीन के किसी भी जासूसी जहाज से बेहतर है. ये भारत का ऐसा जहाज है, जो देश की सुरक्षा शांति से करता रहता है.

Advertisement
X
ये है INS Dhruv, जो दुश्मन की मिसाइलों और सबमरीन पर हमेशा नजर रखता है.
ये है INS Dhruv, जो दुश्मन की मिसाइलों और सबमरीन पर हमेशा नजर रखता है.

हमारे देश पर कोई भी दुश्मन बैलिस्टिक मिसाइल और सबमरीन से हमला नहीं कर सकता. उससे पहले ही INS Dhruv इसका पता बता देगा. यह एक स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल और सबमरीन ट्रैकिंग शिप है. यह चीन का जासूसी जहाजों की तरह ही काम करने वाला रिसर्च वेसल है. साथ ही दुश्मन मिसाइल की रेंज भी बताता है. 

Advertisement

यह जहाज इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस इकट्ठा कर सकता है. मिसाइल और सैटेलाइट को ट्रैक कर सकता है. ताकि भारत के स्ट्रैटेजिक हथियारों और एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलों को हमेशा सतर्क और एक्शन के लिए तैयार रखा जा सके.

यह भी पढ़ें: World Defense Show: चीन ने दिखाया नया हथियार... तोप, मिसाइल और लेजर एक साथ खत्म करेंगे हवाई हमला

इस जहाज का संचालन देश की तीन संस्थाएं करती हैं. पहली नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, DRDO और नौसेना. इस जहाज के डेवलपमेंट के दौरान बहुत कम लोगों को जानकारी थी कि ऐसा कोई जहाज भी भारतीय नौसेना के पास है. इस एक जहाज की कीमत 1500 करोड़ रुपए हैं. इसे 2014 में बनाना शुरू किया गया था.

INS Dhruv

कमीशनिंग के समय NSA भी थे मौजूद

समंदर में यह 31 अक्टूबर 2020 को उतरा और 10 सितंबर 2021 को विशाखापट्ट्नम में इसकी कमीशनिंग की गई. तब से यह देश की सेवा कर रहा है. कमीशनिंग के समय NSA Ajit Doval मौजूद थे. 

Advertisement

ये है इस जहाज की खासियत

इस जहाज का डिस्प्लेसमेंट 15 हजार टन है. 574.2 फीट लंबे जहाज की बीम 72.2 फीट है. इसका ड्रॉट 19.8 फीट का है. यह एक डीजल-इलेक्ट्रिक जहाज है. जिसे दो डीजल इंजन और 3 ऑक्सीलरी जनरेटर ताकत देते हैं. यह अधिकतम 39 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से समंदर में चल सकता है. इसमें 300 लोग तैनात हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Alaskapox Virus: पहली बार ग्लेशियर पिघलने से बाहर निकले प्राचीन वायरस के संक्रमण से एक इंसान की मौत

INS Dhruv

दुश्मन की हर मिसाइल पर नजर

इसमें एक एक्स बैंड एईसा राडार और एस बैंड एईसा राडार लगा है, जो दुश्मन की हर मिसाइल, सबमरीन पर नजर रखता है. इसके ऊपर एक हेलिकॉप्टर के तैनात होने की व्यवस्था भी है. इसे बनाते समय यह ध्यान रखा जा रहा था कि किसी को पता नहीं चले. इसकी रिपोर्ट सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को जाती थी. इसकी तैनाती पूर्वी नौसैनिक कमांड के तहत है. इसका संचालन स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड करता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement