scorecardresearch
 

यूक्रेन की इस गन के आगे फेल है रूस के हवाई हमले, एक मिनट में दागती है हजार गोलियां... देखिए Video

यूक्रेन के पास एक ऐसी गन है जो एक मिनट में 1000 गोलियां दागता है. इसकी रेंज में आने वाले फाइटर जेट्स, क्रूज मिसाइल, गाइडेड बम, ड्रोन, हेलिकॉप्टर बच नहीं सकते. ये गन जर्मनी में बनती है. यूक्रेन को रूस के हवाई हमलों से बचने के लिए जर्मनी ने उसे ये गन दी थी. आइए जानते हैं इस गन की ताकत...

Advertisement
X
ये है जर्मनी में बना Skynex Air Defence System, जिसकी दो यूनिट अब यूक्रेन के पास हैं.
ये है जर्मनी में बना Skynex Air Defence System, जिसकी दो यूनिट अब यूक्रेन के पास हैं.

यूक्रेन को जर्मनी ने एक ऐसी ताकतवर ऑटोमैटिक गन दी है, जो एक मिनट में 1000 गोलियां दागती है. नीचे दिए गए वीडियो में आप यह चीज देख भी सकते हैं. इसका नाम रिवॉल्वर गन mk3s (Revolver Gun Mk3S). यह स्काईनेक्स एयर डिफेंस सिस्टम (Skynex Air Defence System) का हिस्सा है. 

Advertisement

इस एयर डिफेंस सिस्टम से यूक्रेन किसी भी फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल, कई तरह के ड्रोन्स, हेलिकॉप्टर, गाइडेड बम या किसी भी तरह के हवाई हमले को बेकार कर सकता है. एक एयर डिफेंस सिस्टम तीन चीजें होती हैं. पहला सेंसर पैकेज, दूसरा शूटर पैकेज और तीसरा कमांड एंड कंट्रोल पैकेज. इसे जर्मन कंपनी Rheinmetall बनाती है. 

इसके साथ X-TAR3D टारगेट एक्वीजिशन राडार होता है. जिसकी रेंज 50 km है. यह राडार यह पता कर सकता है कि आसमान में उड़ने वाला टारगेट क्या है. उससे खतरा है या नहीं. उसकी गति और दिशा क्या है. ये पता चलते ही रिवॉल्वर गन एक्टीवेट हो जाता है. यह गन 360 डिग्री घूमकर ताबड़तोड़ फायरिंग करती है. 

360 डिग्री घूमकर ताबड़तोड़ फायरिंग की ताकत

गन के ऊपर अपना ट्रैकिंग राडार, टीवी और इंफ्रारेड कैमरा, लेजर रेंज फाइंडर्स लगे होते हैं. इसकी गोलियां चार किलोमीटर की रेंज तक मार कर सकती है. इसमें जो गोलियां लगती हैं वो 35 मिलिमीटर कैलिबर की होती हैं. हर गोली 152 टंगस्टन सब-प्रोजेक्टाइल से बनी होती है. हर गोली में बारूद भरा होता है, जो टारगेट से टकराते ही फट जाता है. 

Advertisement

Skynex Air Defence System

कहीं भी तैनात कर सकते हैं, कहीं भी ले जा सकते हैं

इस गन को किसी भी तरह के तोप, ट्रक या गाड़ी पर लगा सकते हैं. कहीं भी ले जा सकते हैं. क्योंकि ये छोटे से छोटे और तेज गति से आते हुए टारगेट को भी निशाना बना देता है. स्काईनेक्स एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के सस्ते एयर डिफेंस सिस्टम में आता है. दो एयर डिफेंस सिस्टम 1659 करोड़ रुपए में यूक्रेन को मिला है. वहीं अमेरिका का एक पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम 9127 करोड़ रुपए का आता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement