scorecardresearch
 

रूस का नया हथियार Sukhoi S-70... छठे जेनरेशन का स्टेल्थ ड्रोन, 6000 km रेंज, फाइटर जेट की तकनीक से लैस

करीब एक दशक से जिस हमलावर ड्रोन की चर्चा हो रही थी. रूस ने उसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. रूस की छठी पीढ़ी का स्टेल्थ ड्रोन S-70 Okhotnik-B की पहली तस्वीर सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि इस कमाल के ड्रोन की ताकत क्या है?

Advertisement
X
ये है रूस का नया छठी पीढ़ी का स्टेल्थ ड्रोन एस-70 ओखोतनिक-बी.
ये है रूस का नया छठी पीढ़ी का स्टेल्थ ड्रोन एस-70 ओखोतनिक-बी.

रूस का सबसे आधुनिक, छठी पीढ़ी का स्टेल्थ ड्रोन S-70 Okhotnik-B की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. साल 2017 से इसके बनने और डिजाइन को लेकर चर्चा होती आ रही है. लेकिन अब इसका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. इसे सुखोई और रूसी एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन मिग ने मिलकर बनाया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे के बीच क्या भारत को रूस देगा Su-57 फाइटर जेट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट... क्या होगा इससे फायदा?

Russia, S-70 Okhotnik-B, Stealth Drone

मानवरहित हमलावर ड्रोन्स की दुनिया में यह एक नया कदम है. अगर ताकत की बात करें तो यह ड्रोन 250 औऱ 500 कैलिबर के बम को ले जा सकता है. 1000 किलोग्राम के गाइडेड और अनगाइडेड बमों को लेकर उड़ान भर सकता है. इसके अलावा हवा से सतह और हवा से हवा में मार करने मिसाइलों से लैस हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: China के इस डैम ने धीमी कर दी पृथ्वी के घूमने की गति, जानिए क्यों विवादित है दुनिया का सबसे बड़ा बांध?

ड्रोन और फाइटर जेट को मिलाकर बनाया गया

Russia, S-70 Okhotnik-B, Stealth Drone

इस ड्रोन में मिकोयान स्कैट ड्रोन और Su-57 फाइटर जेट की तकनीकों का मिश्रण है. यह एक हैवी कॉम्बैट ड्रोन है. यह पांचवीं पीढ़ी के Su-57 फाइटर जेट के साथ मिलकर दुश्मन के इलाके में हमला करने में सक्षम है. इसमें लंबी दूरी के हथियार लगाकर दुश्मन के एयर डिफेंस को खत्म किया जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bad Newz फिल्म की कहानी सच भी हो सकती है... जुड़वां बच्चों के हो सकते हैं दो-दो पिता, जानें कैसे?

कॉम्बैट रेंज और स्पीड बेहद शानदार

Russia, S-70 Okhotnik-B, Stealth Drone

इस ड्रोन का विंगस्पैन करीब 65 फीट का है. बिना हथियारों के इसका वजन 20 हजार किलोग्राम है. हथियार लगाकर उड़ान भरते समय इसका वजन 25 हजार किलोग्राम हो जाता है. इसकी अधिकतम गति 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस ड्रोन की रेंज शानदार है. यह एक बार में 6000 किलोमीटर तक जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Russia का कीव में सबसे खतरनाक हवाई हमला... बच्चों के अस्पताल में गिरी मिसाइल

गाइडेड या अनगाइडेड हथियार ले जाने में सक्षम

Russia, S-70 Okhotnik-B, Stealth Drone

इस ड्रोन की कॉम्बैटर रेंज यानी हथियार लेकर जंग में उड़ान भरने की रेंज 3000 किलोमीटर है. इसमें दो इंटर्नल वेपन बे लगे हैं. यानी उड़ान के समय इस ड्रोन के नीचे आपको एक भी हथियार शायद न दिखाई दे. लेकिन इसका पेट खुल जाता है. जिसमें से 2000 किलोग्राम के गाइडेड या अनगाइडेड हथियार गिराए जा सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement