अमेरिकी मिसाइल ATACMS और फ्रांस-ब्रिटेन की स्टॉर्म शैडो मिसाइल से रूस खफा है. क्योंकि ये दोनों लॉन्ग रेंज की मिसाइलें हैं. इनके हमले से रूस को नुकसान ज्यादा हो रहा है. यूक्रेन ने हरी झंडी मिलते ही छह ATACMS और 12 स्टॉर्म शैडो मिसाइलों से रूस के अलग-अलग इलाकों पर हमला किया. रूस ने न्यूक्लियर हमले की धमकी तक दे डाली. अगर ऐसा होता है तो तीसरा वर्ल्ड शुरू हो सकता है.
पहले जानते हैं ATACMS मिसाइल की खासियत...
ATACMS का मतलब है आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम. इसका कोड नेम है MGM-140. यह एक सुपरसोनिक टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल है. 13 फीट लंबी यह मिसाइल सॉलिड प्रोपेलेंट पर उड़ान भरती है. 24 इंच व्यास वाली इस मिसाइल की रेंज 300 km है. यानी यूक्रेन अगर अपनी सीमा से इसे दागता है तो रूस के कई महत्वपूर्ण शहरों को निशाना बना सकता है. इस मिसाइल को दो तरह के लॉन्च प्लेटफॉर्म से दागा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: रूस कर सकता है कीव पर न्यूक्लियर मिसाइल RS-26 से हमला, यूक्रेनी इंटेलिजेंस का दावा!
इसे M270 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) या फिर M142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) से भी दागा जा सकता है.
इस मिसाइल का इस्तेमाल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, मोरक्को, रोमानिया, ग्रीस, तुर्की, पोलैंड, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात कर रहे हैं.
रूस और यूक्रेन के जंग से पहले खाड़ी युद्ध और ईराक युद्ध में इसका इस्तेमाल किया गया है. यूक्रेन के पास MGM-140 आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) की कई बैटरियां हैं.
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा परमाणु हथियार और खतरनाक मिसाइलें हैं रूस के पास, जब चाहे खत्म कर दे आधी दुनिया
ATACMS के सामान्य लॉन्चर में छह मिसाइलें होती हैं. इसके 11 तरह के वैरिएंट बनाए गए हैं. जिनका इस्तेमाल जमीनी और समुद्री जंग के लिए किया जाता है.
1670 kg वजनी यह मिसाइल अधिकतम 50 km की ऊंचाई तक जा सकती है. यह 3704 km/hr की रफ्तार से टारगेट की ओर बढ़ती है. इसमे हीट फ्रैंगमेंटेशन और पेनेट्रेशन वॉरहेड लगाया जाता है.
क्या है स्टॉर्म शैडो/स्कैल्प ईजी मिसाइल, जिससे कुर्स्क पर 12 हमले हुए
यूक्रेन फ्रांस-ब्रिटेन में बनी क्रूज मिसाइल स्टॉर्म शैडो का भरपूर उपयोग कर रही है. यह लंबी दूरी की हवा से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल है. एक मिसाइल का वजन 1300 kg होता है. 16.9 फीट लंबी मिसाइल की चौड़ाई 25 इंच और ऊंचाई 19 इंच होती है. इसमें कई स्टेज वाला 450 Kg का वॉरहेड लगता है.
यह भी पढ़ें: पुतिन ने बदले परमाणु हमले के नियम... कहा- बैलिस्टिक मिसाइल दागी तो होगा न्यूक्लियर हमला
इस मिसाइल की रेंज 550 km है. यह मिसाइल एक सेकेंड में 323 मीटर की दूरी तय करती है. यानी 1200 km/hr की गति. इसे कई तरह के फाइटर जेट से दागा जा सकता है. यह मिसाइल एयरक्राफ्ट से लॉन्च होने के बाद टारगेट की तरफ चुपचाप बढ़ती है. इसकी खासियत ये है कि इसके आने की खबर नहीं लगती.