scorecardresearch
 

Iran-Israel War: इजरायल पर हमले के लिए ईरान ने दागे कौन से हथियार... क्या है आगे की स्ट्रैटेजी?

Iran ने इजरायल पर 300 से ज्यादा ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया. अमेरिका ने कल ही इस बात का अंदाजा लगाया था कि 400 से 500 हमले हो सकते हैं. ईरान के हमले में ड्रोन्स, सुपरसोनिक क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं. इजरायल ने दावा किया है उसने 99 फीसदी हवाई हमले को बेकार कर दिया.

Advertisement
X
ये ईरान की मिसाइलों की फाइल फोटो है, लेकिन ईरान ने इसी तरह से रात में इजरायल पर हमला किया. (फाइल फोटोः AFP)
ये ईरान की मिसाइलों की फाइल फोटो है, लेकिन ईरान ने इसी तरह से रात में इजरायल पर हमला किया. (फाइल फोटोः AFP)

इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम से बचने के लिए ईरान ने पहली बार कई हथियारों वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया. माना जा रहा है इसमें 170 से ज्यादा अटैक ड्रोन्स थे. 120 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें और 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलें थीं. 

Advertisement

इजरायली डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक 200 से ज्यादा रॉकेट्स और ड्रोन्स भी दागे गए. लेकिन 99 फीसदी हवाई हमलों को इजरायल के रक्षा कवच ने आसमान में ही खत्म कर दिया. अमेरिका और यूरोप ने इजरायल की मदद के लिए जॉर्डन, लेबनॉन और सीरिया के आसमान में कुछ ड्रोन्स को मार गिराया है. 

यह भी पढ़ें: World War 3: कब होगा तीसरा विश्व युद्ध... ईरान-इजरायल नहीं, ये दो महादेश करेंगे इस जंग की शुरुआत

इजरायल के एक एयबेस ईरानी मिसाइलों के हमले में बर्बाद हुआ है. हिजबुल्लाह ने भी गोलन हाइट्स पर इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ाने का प्रयास किया. रॉकेट्स दागे. लेकिन उनके रॉकेट्स खुद हिजबुल्लाह के इमारतों पर ही जाकर गिरे हैं. नेगेव रेगिस्तान में इजरायली सुरक्षा बेस पर सात मिसाइलें गिरी हैं. दक्षिणी इजरायल में रैमोन एयर बेस पर सात रॉकेट गिरे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Iran-Israel War: ईरान के पास मिसाइलें ज्यादा, तो इजरायल के पास रक्षा कवच... दोनों देशों में कौन ज्यादा ताकतवर?

संयुक्त राष्ट्र ने कहा हमला बेवजह किया गया, अशांति फैलेगी

ईरान ने कहा संयुक्त राष्ट्र को कहा कि उनका ऑपरेशन सफल रहा है. उन्होंने यह हमला संयुक्त राष्ट्र के नियम चार्टर आर्टिकल 51 के तहत किया. जिसमें कहा गया है कि अपनी सुरक्षा के लिए ऐसे हमले किए जा सकते हैं. जबकि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा काउंसिल ने ईरान के इस हमले को बेवजह का हमला बताया है. 

ईरान ने दी दोबारा ज्यादा ताकतवर हमला करने की चेतावनी

ईरान ने वादा किया है कि अगर इजरायल ने इस हमले के बदले फिर कोई हमला किया तो ईरान इससे दोगुना ताकतवर अटैक करेगा. उधर अमेरिका ने इजरायल की मदद करने के लिए नौसेना के Arleigh Burke क्लास की गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर और यूएसएस कार्नी तैनात कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें: Iran की वो 8 मिसाइलें, जो इजरायल के लिए बन गई हैं बड़ा खतरा

अमेरिका ने लाल सागर में तैनात किया खतरनाक जंगी जहाज

अर्लीघ बुर्क क्लास गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर जब अपने पूरे साजो सामान के साथ तैयार होता है, तब इसका डिस्प्लेसमेंट 9900 टन होता है. 155 मीटर लंबे इस जंगी जहाज का बीम 20 मीटर ऊंचा है. यह समंदर में 56 km/hr की गति से चलता है. इसकी रेंज 8100 किलोमीटर है. 

Advertisement

Iran Israel US Arleigh Class Destroyer

96 मिसाइलों से लोडेड, 8 तरह की ऑटोमैटिक गन्स की ताकत भी

इस डेस्ट्रॉयर पर आठ प्रकार की अलग-अलग तरह की ऑटोमैटिक गन्स लगी हैं, जो दुश्मन की मिसाइलों, हेलिकॉप्टरों, ड्रोन्स, बोट्स, पेट्रोल वेसल, जंगी जहाज को छलनी कर सकती हैं. इसके अलावा इस जंगी जहाज पर 96 मिसाइलें लोड होती हैं. वो भी अलग-अलग प्रकार की. जिसमें टोमाहॉक क्रूज मिसाइल भी शामिल है. 

इसके अलावा इसमें 2 टॉरपीडो ट्यूब्स हैं, जिनमें से चार प्रकार के टॉरपीडो दागे जा सकते हैं. जहाज के चारों तरफ 130 टन का केवलार स्प्लिंटर प्रोटेक्शन कवर लगा है.  इसके अलावा दो MH-60R Seahawks हेलिकॉप्टर्स तैनात होते हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement