scorecardresearch
 

ट्रंप के हमलावर को ढेर करने वाली MK-13 राइफल... लादेन के मिशन में भी हुई थी इस्तेमाल

जिस स्नाइपर राइफल से सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप के हमलावर को मारा. उसका इस्तेमाल ओसामा बिन लादेन को मारने वाले मिशन में भी हुआ था. इसी राइफल से दुनिया के बेस्ट स्नाइपर क्रिस काइल ने 160 आतंकियों को मार गिराया था. आइए जानते हैं इस राइफल की ताकत के बारे में...

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले को इसी जवान ने अपनी स्नाइपर राइफल से मार गिराया था. (फोटोः एपी)
डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले को इसी जवान ने अपनी स्नाइपर राइफल से मार गिराया था. (फोटोः एपी)

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने गोली चलाई. कुछ ही सेकेंड में उसे सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने गोली मार दी. छत पर बैठे स्नाइपर ने जिस बंदूक ने हमलावर को गोली मारी, उसका नाम है MK 13 राइफल. ये बंदूक साल 2001 से अमेरिकी सेनाएं इस्तेमाल कर रही है. यह लंबी रेंज में निशाना लगाने के लिए शानदार हथियार है. 

Advertisement

इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल अफगानिस्तान और ईराक की जंग के दौरान हुआ है. इस गन को अमेरिका की एक्यूरेसी इंटरनेशनल और रेमिंग्टन आर्म्स मिलकर बनाती हैं. इसके दो वैरिएंट्स आते हैं- MK 13 MOD 5 और MK 13 MOD 7. दोनों ही वैरिएंट्स का वजन मात्र 5.17 किलोग्राम होता है. लंबाई 47.5 इंच होती है. 

यह भी पढ़ें: 0.05 सेकेंड में घुमाया सिर, गोली से महज 2 सेंटीमीटर दूर थे ट्रंप... लाइफ सेविंग साइंस की कहानी!

MK 13 Sniper Rifle, Secret Service, Donald Trump, Osama Bin Laden

बैरल यानी बंदूक की नली की लंबाई 26.5 इंच है. इसमें .300 कैलिबर की मैनचेस्टर मैग्नम गोली लगती है. इसकी बंदूक की रेंज करीब 1300 मीटर होती है. इसमें पांच राउंड की मैगजीन लगती है. खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल अमेरिकी मरीन कॉर्प्स भी करती है. सीक्रेट सर्विस भफी करती है. अमेरिकी आर्मी भी करती है. 

Advertisement

इसी बंदूक का इस्तेमाल करके अमेरिका के सबसे शानदार स्नाइपर और नेवी सील क्रिस काइल ने 160 आतंकियों को ईराक युद्द में मारा था. इतना ही नहीं नेवी सील रॉबर्ट जे ओनील ने भी कई हत्याएं की थीं. ओनील उस टीम में भी शामिल थे, जिसने ऑपरेशन नेपच्यून स्पीयर के दौरान ओसामा बिन लादेन को मारा था. इस राइफल का इस्तेमाल भी उस ऑपरेशन में किया गया था. 

यह भी पढ़ें: कान के बगल से गुजरती दिखी गोली... जानिए ट्रंप पर किस बंदूक से किया गया हमला

MK 13 Sniper Rifle, Secret Service, Donald Trump, Osama Bin Laden

इस बंदूक के ऊपर पिकैटिनी रेल होती है. यानी एक ऐसा ग्रिल जिसपर आप किसी भी तरह का विजन माउंट लगा सकते हैं. यानी दूरबीन. इस बंदूक का इस्तेमाल अमेरिका की स्पेशल फोर्स यानी स्पेशल ऑपरेशंस कमांड भी करती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement