scorecardresearch
 

हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर दागी हाइपरसोनिक मिसाइल, 11 मिनट में 2040 km की स्पीड से अटैक

यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. इन नई मिसाइलों का नाम उजागर नहीं किया गया है. इन मिसाइलों ने 11 मिनट में 2040 किलोमीटर की दूर तय करके टारगेट पर निशाना साधा. कहा जा रहा है कि ये ईरान की मिसाइलें हैं. लेकिन कौन सी?

Advertisement
X
यमन के हूती विद्रोहियों को ईरान से हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक मिलने की बात हो रही है. लेकिन मिसाइल के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
यमन के हूती विद्रोहियों को ईरान से हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल तकनीक मिलने की बात हो रही है. लेकिन मिसाइल के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर 15 सितंबर 2024 को मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला किया. कहा जा रहा है कि हमला हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों से किया गया. मिसाइलों ने 2040 किलोमीटर की दूरी मात्र साढ़े 11 मिनट में तय पूरा किया. अब दुनिया हैरान इस बात से है कि हूती विद्रोहियों के पास ये टेक्नोलॉजी कहां से आई?

Advertisement

हूती मिलिट्री के प्रवक्ता ने याहया सरिया ने कहा कि हमारी मिसाइलों ने इजरायल को टारगेट किया है. इजरायल की फोर्सेस ने कहा कि एयर सायरन बज रहे थे. साथ ही धमाकों के आवाज आ रहे थे. कई मिसाइलों को आयरन डोम और ऐरो एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही ध्वस्त कर दिया. लेकिन कुछ गिरे. हालांकि नुकसान नहीं हुआ. 

यह भी पढ़ें: ASTEROID ALERT: बाल-बाल बच गई धरती! सवा दो बजे बगल से गुजरा एस्टेरॉयड, टकराने पर मच जाती तबाही

यहां देखिए हूती विद्रोहियों द्वारा मिसाइल जारी Video 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हूती विद्रोहियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि ऐसी मिसाइलें यमन के पास कहां से आईं. यमन के हूती विद्रोहियों को इस तरह की ताकतवर बैलिस्टिक मिसाइलें ईरान से मिल सकती हैं. लेकिन ईरान के पास भी 1400 किलोमीटर की फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल हैं. इतनी दूर नहीं जा सकतीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने लगाया PAK के मिसाइल प्रोग्राम पर प्रतिबंध... चीन से टेक्नोलॉजी लेने का आरोप

हूती विद्रोहियों ने वीडियो जारी किया पर मिसाइल का नाम नहीं बताया

याहया ने कहा कि हमारी मिसाइलों ने इजरायल के याफा इलाके में मिलिट्री टारगेट पर 11 मिनट में हमला किया. जबकि दूरी 2040 किलोमीटर थी. इन मिसाइलों से 20 लाख इजरायली लोगों में डर बैठ गया. याहया ने इस मिसाइल का नाम तो नहीं बताया. लेकिन इसके वीडियो जारी किए हैं. 

इस बीच इजरायल ने कहा कि किसी भी तरह के हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल ने हमें नुकसान नहीं पहुंचाया है. ये सारी मिसाइलें बैलिस्टिक थीं, लेकिन अपने रास्ते में इसने कुछ देर के लिए हाइपरसोनिक गति हासिल की थी. जितनी मिसाइलें आईं उनमें से सिर्फ 20 ही गिरी, लेकिन खुले इलाकों में. किसी को नुकसान नहीं हुआ. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ तुर्की बना सबसे बड़ा हमलावर ड्रोन सप्लायर, मार्केट में 65% सेल

मिसाइलों को ट्रैक नहीं कर पाए अमेरिकी युद्धपोत और सऊदी अरब

दिक्कत ये है कि यमन से इजरायल तक जाने के दौरान मिसाइल को लाल सागर में मौजूद अमेरिकी युद्धपोत माइकल मर्फी और फ्रैंक ई पीटरसर जूनियर और एफएस चेवालियर पॉल न रोक पाए. न इजरायल और सऊदी अरब का एयर डिफेंस सिस्टम रोक पाया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement