एरो इंडिया में ज़ेन टेक्नोलॉजीज के प्रतिनिधि अशोक अतुलरी ने बताया कि उनकी कंपनी ने 2021 से 2024 तक भारतीय सेना और वायुसेना को एंटी ड्रोन सिस्टम सप्लाई किया है. उन्होंने व्योम कवच के बारे में बताया कि यह 20 किलोमीटर तक प्रोटेक्शन देता है और 400 किलोमीटर तक नेटवर्क कर सकता है. इसके अलावा, उन्होंने किलर ड्रोन और शूट एज गन के बारे में भी जानकारी दी, जो भारतीय सेना के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. देखें आज तक संवाददाता शिवानी शर्मा की ये खास रिपोर्ट.