समुद्री मोर्चे पर नौसेना ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. नौसेना ने स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का सफल परीक्षण किया है. यह कंटेनर पी-8आई विमान से गिराया गया. DRDO की तीन प्रयोगशालाओं ने मिलकर इसे बनाया है. इसके अलावा, नौसेना ने अपने मिग-29 के विमानों में सुपरसोनिक रैम्पेज मिसाइलें भी शामिल की हैं. देखें...