इस साल दिल्ली-एनसीआर में करीब डेढ़ लाख घरों का पजेशन दिया जाएगा. घर खरीदने का मौका खोज रहे लोगों के लिए ये साल गृह प्रवेश का बेहतरीन साल कहा जा सकता है. इतनी जबरदस्त सप्लाई की वजह से एक तो लोगों के पास विकल्पों की कमी नहीं है और दूसरा मंदी की वजह से फायदेमंद सौदा भी मिल सकता है.