80 मकानों को वैकल्पिक प्लॉट्स दिए जाने के चलते 12 साल से द्वारका एक्सप्रेस-वे लटका रहा. इन मकानों की वजह से डेढ़ लाख घर खरीदार पिछले 10 साल से अपने घर के पजेशन के लिए तरसते रहे. आखिर चुनावी साल में हरियाणा सरकार ने लोगों को वैकल्पिक प्लॉट्स बांटकर कोर्ट के आदेश को पूरा करने का काम कर ही दिया.