आम्रपाली ग्रुप के 40 हज़ार ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर बीते हफ्ते आई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 3 डेवलपर्स को आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरे करने की जिम्मेदारी मिल गई है. आम्रपाली के 16 प्रोजेक्ट्स में से 8 प्रोजेक्ट्स गैलेक्सी ग्रुप को पूरा करने के लिए कहा गया है. इस फैसले के बाद ग्राहकों में घर का पजेशन हासिल करने की उम्मीद तो जाग गई है, लेकिन कई सवाल भी उन्हें परेशान कर रहे हैं.