10 साल से एनसीआर को कई इलाकों में घरों का पजेशन नहीं मिला है, जबकि कहीं पर घरों का पजेशन तो मिल गया है लेकिन उन घरों तक पहुंचाने वाली सड़क 10 साल में भी बनकर तैयार नहीं हुई है. दिल्ली के द्वारका से गुड़गांव के खेड़की डौला टोल को जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेस वे पिछले 10 साल से अटका हुआ है. कभी जमीन अधिग्रहण का मसला तो कभी कानूनी दांव पेंच ने लोगों को तैयार घरों में भी गृहप्रवेश नहीं करने दिया है. अब द्वारका एक्सप्रेस वे का दिल्ली की तरफ का 9 किमी का हिस्सा भी फंसता दिखाई दे रहा है. देखें- ये पूरा वीडियो.
In last 10 years many houses of Delhi- NCR has not received its possession, Many of the roads have not made in last 10 years. The Dwarka Expressway, which runs from Dwarka to Kherki Daula in Gurugram is also stuck. When will Dwarka expressway be ready?