हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो. लेकिन इस चाहत में होम लोन की भारी-भड़कम किश्तें अड़ंगा लगाती हैं.सरकार ने इन्हीं सब चीजों को देखते हुए, मध्यम वर्ग की सहूलियत के लिए एक खास योजना शुरू की है. इस योजना की मदद से अब कम आय वाला परिवार भी अपना घर खरीद सकता है. देखिए पूरा कार्यक्रम.