अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहकों को अब प्रोजेक्ट टेकओवर करने की अनुमति मिल सकती है. शुभकामना टेकहोम्स के घर खरीदारों की याचिका पर यूपी रेरा ने संबंधित पक्षों से ये जानकारी मांगी है कि अगर घर खरीदार खुद से प्रोजेक्ट पूरा करना चाहते हैं तो कैसे ये मुमकिन होगा. इसी मुद्दे पर यूपी रेरा के सदस्य बलविंदर कुमार से बात की हमारे संवाददाता आदित्य राणा ने.
Customers interested in completing incomplete projects can now be allowed to takeover a project.