रियल एस्टेट को जीएसटी से राहत की बड़ी उम्मीदें थी. जीएसटी की दरें अब 12 फीसदी तय कर दी गई हैं. क्या घरों के दाम घटेंगे? 1 जुलाई से पहले डेवलेपर्स को चुकाई गई किश्तों पर किस तरह से जीएसटी वसूला जाएगा? जानिए रियल एस्टेट पर जीएसटी का क्या असर होगा.