यदि आप घर लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. कई डवलेपर्स ऐसे हैं जो बिना कम्पलीशन सर्टिफिकेट लिए ही ग्रहकों को पजेशन का सपना दिखाकर घर बेच रहे हैं. नोएडा अथॉर्टी ने नोटिस जारी करके इस तरह के घर लेना खतरनाक बताया है. जानिए घर खरीदने से पहले कम्पलीशन सर्टिफिकेट देखना क्यों जरूरी है.