दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी के बूम ने बहुत लोगों को रईस बना दिया. लोगों ने रहने के लिए घर लिया था लेकिन अब ये घर करोड़ों की पूंजी में तब्दील हो चुके हैं. करोड़ों के इस खेल ने उन लोगों को मायूस कर दिया है जो अब घर खरीदना चाहते हैं. मनपसंद लोकेशंस पर अब घरों को खरीदना हरेक के बस में नहीं है.