scorecardresearch
 
Advertisement

आपकी प्रॉपर्टी: ग्रेटर नोएडा में महंगे होंगे घर!

आपकी प्रॉपर्टी: ग्रेटर नोएडा में महंगे होंगे घर!

ग्रेटर नोएडा में अब प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो सकता है. नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी भी अब अलग-अलग सेक्टर्स में अलग रेट तय करेगी. प्रस्ताव के तहत इसके बाद ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतों में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले महीने होने वाली बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाए जाने की उम्मीद है.  ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा होने जा रहा है.  ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सभी तरह की प्रॉपटी के रेट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है. नोएडा की तरह ग्रेटर नोएडा में भी सेक्टरों की प्रॉपटी के रेट अब सर्कल रेट के हिसाब से अलग-अलग होंगे. इस बढ़ोतरी के बाद लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा में घर खरीदना महंगा हो सकता है. अथॉरिटी ने फैसला किया है कि आवासीय सेक्टरों को ए, बी, सी और डी कैटिगरी में बांटा जाएगा. रेट बढ़ाने को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के फाइनेंस विभाग में तेजी के साथ काम चल रहा है. सब रजिस्ट्रार दफ्तर से सभी सेक्टरों के सर्कल रेट मांगे गए हैं.

Buying a property in Greater Noida can now be expensive.The Greater Noida Authority just like the Noida, will also now fix different rates in different sectors. Under this proposal, the prices of property in Greater Noida can be up by 15%. After these rates buying houses in Greater Noida can be expensive for the people.

Advertisement
Advertisement