रियल एस्टेट के लिए इस बार नवरात्र एक अलग अनुभव और बिक्री में बढ़ोतरी की खबर लेकर आए. इस नवरात्र में ग्राहकों के ट्रेंड ने रियल एस्टेट को काफी सीख दी है. स्कीम्स-ऑफर्स भले ही ग्राहकों को लुभाने का सबसे बड़ा दांव साबित हो रहे हैं. लेकिन अब ग्राहक लोकेशन, कीमत और लीगल पजेशन यानी केवल उन्हीं रेडी टू मूल फ्लैट्स को खरीदने का फैसला कर रहे हैं. जहां पर रजिस्ट्री की शुरुआत होने वाली है.