बिल्डर्स की धोखाधड़ी से परेशान बायर्स के सामने कानूनी रास्ता अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता. हाल के दिनों में कोर्ट ने बायर्स के हक में काफी फैसले भी किए हैं, लेकिन मुश्किल तब खड़ी होती है, जब कोर्ट से जीतने के बावजूद ग्राहकों को ना तो घर मिलता है और ना ही निवेश की गई रकम. आखिर कैसे हो रहा है मासूम ग्राहकों के साथ खिलवाड़. देखते हैं ये खास रिपोर्ट...