आम बजट आने में बस चंद दिन बचे हैं और इस बार इंडस्ट्री को आम बजट 2018 से बड़ी उम्मीदें हैं. सिंगल विंडो के अलावा रियल एस्टेट ने आम बजट से जीएसटी में राहत की उम्मीद भी लगा रखा है. रियल एस्टेट सेक्टर यह चाहता है कि इस सेक्टर को जीएसटी के दायरे से हमेशा के लिए बाहर किया जाए. इन तमाम पहलूओं और ताजा रिपोर्ट के बारे में जाने आपकी प्रॉपर्टी में.