घर की साज-सज्जा को चार चांद लगाने में फर्नीचर अहम रोल अदा करता है. दिल्ली की कीर्ति नगर मार्केट फर्नीचर के लिए काफी मशहूर है लेकिन अब एमजी रोड की मार्केट भी वहां से कुछ कम नहीं है. कीर्ति नगर की तुलना में यहां आपको कहीं ज्यादा नए स्टाइल के फर्नीचर मिल जाएंगे.