आपके अपने शॉपिंग गाइड ‘चलो बाजार’ में हमेशा आपको ट्रेंडी और किफायती शॉपिंग करायी जाती है. सर्दी के दिनों में गर्म पानी से नहाना और कमरे को गर्म रखना हम सबकी जरूरत होती है. इन दिनों बाजार में स्टाइलिश और स्लीक गीजर मौजूद हैं, चलिए करते हैं गीजर और रूम हीटर की शॉपिंग.