आपके पसंदीदा शॉपिंग गाइड ‘चलो बाजार’ में हमेशा आपकी शॉपिंग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रेंडी और किफायती शॉपिंग करवाई जाती है. दिल्ली के कई पुराने गांव अब बाजारों में तब्दील हो गए हैं और ऐसा ही एक इलाका महरौली के पास मंडी गांव है. यहां गांव के घरों के बीच एक शॉनदार शोरूम खुला है. तो चलिए देखते हैं यहां क्या है आपके लिए.